जयजीप अहलावत ने किया कन्फर्म
पाताल लोक पर जयदीप ने की बात
न्यूज 24 के मंच पर पाताल लोक 2 की कास्ट जयदीप और तिलोत्तमा शोम ने कई सारे सवालों का जवाब दिया। इस दौरान दोनों ने अपनी सीरीज को लेकर बात की। पर्सनल लाइफ के अनुभवों से लेकर सीरीज को बनाने में आई दिक्कतों तक, हर अनुभव को दोनों ने ऑडियंस के साथ शेयर किया।
इस दौरान जयदीप ने बताया कि उनके लिए सबसे मुश्किल था एसीपी अंसारी की हत्या के बाद उनकी बॉडी को देखना। ये उनके लिए काफी मुश्किल था, क्योंकि वो सच में सीन के बाद रोने लगे थे और एक अभिनेता के तौर पर उन्हें अपनी एक्टिंग से दर्शकों को रुलाना है नाकि वो खुद ही रोने लगे।
यह भी पढ़ें: Devoleena Bhattacharjee ने बेटे का रखा ऐसा नाम, धर्म पर नहीं होगा कोई फसाद