---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मौत के बाद रिलीज…’, खुद का अंत प्लान कर रहे मशहूर एक्टर जैकी चैन? तैयार किया अपना ‘Death Anthem’

Jackie Chan Last Message Song: मशहूर एक्टर जैकी चैन को उनकी एक्शन फिल्मों और कुंग-फू के लिए जाना जाता है. हाल ही में उन्होंने अपनी नई फिल्म 'Unexpected Family' के प्रीमियर पर खुद की मौत की प्लानिंग पर बात की. उनका ये अजीबो-गरीब संदेश फैंस को काफी अजीब लगा.

Author Edited By : Archi Tiwari
Updated: Jan 31, 2026 16:21
Jackie Chan Death Song Release
Jackie Chan Death Song Release

Jackie Chan Death Song Release: चाइनीज मार्शल आर्टिस्ट और एक्टर जैकी चैन का चौकाने वाला बयान सामने आया है, जिसे सुनकर उनके फैंस काफी दुखी हैं. उन्होंने अपनी मौत की प्लानिंग पर बात की, जिसमें वो किसी गाने के रिलीज पर बात कर रहे हैं. दुनिया के बेहद फेमस एक्टर की ऐसी बात सुनकर हर कोई हैरान है. सभी के मन में कई सवाल हैं, जिनके जवाब आज हम आपको बताएंगे.

यह भी पढ़ें: The 50: रजत दलाल ने पकड़ा कंटेस्टेंट का गला, तो करण पटेल ने दी धमकी; प्रोमो में दिखी कंटेस्टेंट्स के बीच जंग

---विज्ञापन---

जैकी चैन की मौत की तैयारी

जैकी चैन दुनिया भर में कुंग-फू और एक्शन फिल्मों के लिए बहुत प्रसिद्ध हैं. वे 71 साल के हैं, लेकिन अभी भी फिल्में बना रहे हैं और काम कर रहे हैं. 28 दिसंबर 2025 को बीजिंग में अपनी नई फिल्म ‘Unexpected Family’ के प्रीमियर पर जैकी चैन ने यह राज खोला, जिसको सुनकर उनके कई फैंस हैरान रह गए. उन्होंने कहा कि ‘उन्होंने एक टीम से यह गाना बनवाया है. यह गाना अभी किसी को नहीं सुनाया जाएगा.’

कब होगा गाना रिलीज?

जैकी चैन द्वारा बनवाया गया यह गाना किसी  ‘Death Anthem’ की तरह लगता है. वह इसके जरिए लोगों को अपना आखिरी मैसेज देना चाहते हैं, जो कि उनके मरने का बाद रिलीज होगा. उनके परिवार और टीम ने कहा है कि ‘अभी इसे रिलीज न करें.’ इसलिए जैकी ने अपनी टीम को साफ निर्देश दिया है कि यह गाना तभी जारी किया जाए, जब वे इस दुनिया से चले जाएं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: टूटी शादी, लगे चीटिंग के आरोप, फिर आया धोखाधड़ी में नाम, वो फिल्ममेकर, जिसने विवाद के बीच काम किया शुरू

क्यों बनाया यह गाना?

जैकी चैन बताते हैं कि उन्होंने कई दोस्तों और रिश्तेदारों को खोया है. इससे उन्हें जिंदगी, बुढ़ापा और मौत के बारे में बहुत सोचने पर मजबूर किया. वे कहते हैं कि जो कुछ कहना है, वह अभी कह देना चाहिए. जो करना है, वह जल्दी कर लेना चाहिए. इस गाने में उन्होंने अपनी सारी अंतिम बातें, जिंदगी के सबक और फैंस के लिए धन्यवाद डाल दिया है. जैकी चाहते हैं कि उनके जाने के बाद, जिंदगी के बारे में उनकी परिभाषा और सीख को वे लोगों से साझा करके इस दुनिया से अलविदा हों.

यह भी पढ़ें: क्राइम, थ्रिलर और रोमांस से भरा होगा फरवरी का महीना, एक नहीं 7 बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर करेंगी तांडव

गाने के बारे में क्या कहा?

जैकी चैन ने इस गाने के बारे में किसी तरह का खुलासा नहीं किया है. ना ही इसका नाम बताया, ना धुन और ना ही रिलीज डेट. जब किसी ने गाने की कुछ लाइन सुनाने को कहा, तो उन्होंने मना कर दिया. वे बोले, “अगर मैं कुछ लाइन गाऊंगा तो आप सब रो पड़ेंगे.” यह गाना कोई कमर्शियल सॉन्ग नहीं है. यह सिर्फ उनका व्यक्तिगत संदेश है, जो फैंस और परिवार के लिए आखिरी तोहफा होगा.

फैंस के रिएक्शन

अपने फेवरेट एक्टर की इन बातों को सुनकर फैंस बहुत भावुक हो गए. इससे उन्हें एहसास हुआ कि कुंग-फू मास्टर अब वाकई बूढ़े हो गए हैं. वहीं जैकी की संवेदनशीलता और जिंदगी के प्रति इतने खुले विचारों ने कई लोगों को प्रेरित भी किया. जैकी अपने अंत की प्लानिंग कर रहे हैं. हालांकि, जैकी चैन ने साफ किया कि वे अभी स्वस्थ हैं और काम कर रहे हैं. यह सिर्फ भविष्य की प्लानिंग है. वे चाहते हैं कि उनकी मौत पर फैंस को एक आखिरी मुस्कान और संदेश मिले.

यह भी पढ़ें: ‘मौका चूक गया…’, Border 2 के इस एक्टर से छिन गई थी ‘अमर सिंह चमकीला’; इंटरव्यू में खुद किया खुलासा

First published on: Jan 31, 2026 04:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.