---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Jaat Vs Kesari BO Collection: ‘जाट’ का जादू या ‘केसरी 2’ का धमाल, किस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कमाल?

सनी देओल की फिल्म जाट बॉक्स ऑफिस पर क्या कुछ कमाल कर रही है। क्या फिल्म केसरी चैप्टर 2 ने सनी की फिल्म को पीछे छोड़ दिया है या जाट का दबदबा अभी भी कायम है, चलिए आपको बताते हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 24, 2025 22:24
Jaat Vs Kesari BO Collection
Jaat Vs Kesari BO Collection

बॉलीवुड की दो चर्चित फिल्मों ‘जाट’ और ‘केसरी चैप्टर 2’ इन दिनों सिनेमाघरों में जमकर धमाल मचा रही हैं। दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना चुकी इन दोनों फिल्मों की कमाई के आंकड़े हर दिन सुर्खियों में बने हुए हैं। खासकर ‘जाट’ ने दो हफ्ते पूरे कर लिए हैं और अब इसके 14वें दिन की कमाई की रिपोर्ट सामने आई है। वहीं ‘केसरी चैप्टर 2’ ने अपने पहले हफ्ते में ही तगड़ी कमाई की है।

‘जाट’ की 14वें दिन की रिपोर्ट

‘जाट’ ने अपने पहले हफ्ते में 61.65 करोड़ की शानदार ओपनिंग कमाई की थी। वहीं दूसरे हफ्ते में फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर हुई, लेकिन अब भी दर्शकों की दिलचस्पी बनी हुई है। फिल्म ने 14वें दिन यानी दूसरे बुधवार को लगभग 1.09 करोड़ की कमाई की, जिससे इसकी कुल कमाई 79.22 करोड़ तक पहुंच गई है।

---विज्ञापन---

पहले हफ्ते की तुलना में दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में गिरावट जरूर देखी गई, लेकिन रविवार को छुट्टी का फायदा मिला और 5 करोड़ की कमाई की गई। इसके बाद सोमवार और मंगलवार को आंकड़ों में गिरावट देखी गई। इसके बावजूद ये फिल्म अभी भी थिएटर में टिके रहने में कामयाब रही है।

---विज्ञापन---

‘केसरी चैप्टर 2’ की पहली हफ्ते की कमाई ने मचाया तहलका

वहीं दूसरी ओर ‘केसरी चैप्टर 2’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर जोरदार ओपनिंग की है। फिल्म ने पहले ही दिन 7.75 करोड़ की कमाई की थी और वीकेंड पर यह आंकड़ा और बढ़ा। रविवार तक ये फिल्म 12 करोड़ की कमाई कर चुकी थी, जिससे दर्शकों की दिलचस्पी का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है।

हालांकि सोमवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई और ये 4.5 करोड़ तक सिमट गई। इसके बाद मंगलवार और बुधवार को फिल्म ने क्रमश 5 करोड़ और 3.6 करोड़ की कमाई की। गुरुवार यानी सातवें दिन की कमाई लगभग 2.76 करोड़ रही और इसके साथ ही पहले हफ्ते का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 45.36 करोड़ तक पहुंच गया है।

क्या ‘जाट’ करेगी 100 करोड़ का आंकड़ा पार?

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ‘जाट’ अगले कुछ दिनों में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाती है या नहीं। वहीं ‘केसरी चैप्टर 2’ ने भी अपने शुरुआती हफ्ते में जो प्रदर्शन किया है, उससे ये साफ है कि फिल्म आने वाले दिनों में मजबूत पकड़ बना सकती है।

दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को खूब लुभाया है। एक तरफ ‘जाट’ ने दो हफ्तों तक अपनी पकड़ बनाए रखी, वहीं ‘केसरी चैप्टर 2’ ने नए जोश के साथ सिनेमाघरों में एंट्री ली है। अब देखना होगा कि अगले हफ्ते ये मुकाबला और कितना रोचक होता है।

यह भी पढ़ें: Pahalgam में AR Rahman को कश्मीरी लड़कियों ने समझा इलेक्ट्रिशियन, डायरेक्टर ने किया खुलासा

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 24, 2025 10:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें