(By: Navin Singh Bhardwaj): बॉलीवुड में जब-जब एक्टर सनी देओल का नाम आता है, तब-तब एक एंग्री यंग मेन की छवि सामने आती है। एक्शन फिल्मों से मशहूर हुए एक्टर सनी देओल की साल 2023 में आई फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर भी गदर मचाकर सभी को चौका दिया था। जहां सनी पाजी के भाई बॉबी देओल स्क्रीन पर अपनी वर्सेटिलिटी से सबको चौंका रहे हैं, वहीं सनी देओल अपने सिग्नेचर एक्शन पैकेज और देशभक्ति वाली फिल्मों को ही अपनी USP बनाकर बड़े पर्दे पर आगे बढ़ रहे हैं। ‘गदर 2’ के बाद सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ आज रिलीज हुई है।
क्या है ‘जाट’ की कहानी?
इस फिल्म की कहानी की शुरुआत साल 2009 श्रीलंका से होती है, जहां मजदूरी कर रहे 2 भाइयों राणातुंगा (रणदीप हुड्डा) और सोमलू (विनीत कुमार सिंह) को जमीन की खुदाई करते हुए सोने की ईट से भरा बक्सा मिलता है, जिसे लेकर दोनों श्रीलंका छोड़ भारत के आंध्रप्रदेश आ जाते हैं। यहां वो पुलिस और पॉलिटिशियनस को रिश्वत देकर अपना साम्राज्य खड़ा करते हैं। इलीगल धंधे से अपना वर्चस्व बना चुके राणातुंगा आंध्रप्रदेश के कोस्टल एरिया को कब्जे में कर लेता है। इधर 15 साल के बाद ट्रेन से ट्रैकिंग के लिए ट्रैवल कर रहे बलदेव प्रताप सिंह उर्फ जाट (सनी देओल) का मुठभेड़ राणातुंगा के आदमियों से होता है, जिसके जरिए वो राणातुंगा तक पहुंचता।
असल में पैन इंडिया फिल्म है ‘जाट’
यहां गांव में राणातुंगा के कहर को देख ‘जाट’ हैरान हो जाता है और फिर सारा मामला अपने हाथ में लेता है। तो क्या जिसे सरकार भी नहीं रोक पा रही उस राणातुंगा को जाट रोक पाएगा? ये देखने के लिए आपको अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जाना पड़ेगा। साउथ की फिल्म जब 5 भाषाओं में आने लगीं, तब पैन इंडिया फिल्म का नाम सामने आने लगा। ऐसी ही एक पैन इंडिया फिल्म आज रिलीज हुई है, जिसमें साउथ, बंगाली, मराठी और हिंदी सिनेमा के एक्टर्स एक साथ नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को असल में पैन इंडिया फिल्म कहा जाना चाहिए।
बोर नहीं करेगी फिल्म
तेलुगू सिनेमा के स्क्रीनप्ले राइटर- डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने इस फिल्म को लिखा और डायरेक्ट भी किया है। रवि तेजा, एन. बालकृष्ण और राम पोथिनेनी जैसे एक्टर्स को डायरेक्ट करने के बाद गोपीचंद ने इस फिल्म में सनी देओल को बतौर हीरो चुना है। रणदीप हुड्डा इस फिल्म में एक आतंकी विलन के रूप में नजर आ रहे हैं। कहानी, लेखन के हिसाब से बढ़िया है। पहले सीन से इंटरवल के बाद के लास्ट सीन तक फिल्म बोर नहीं करेगी। वहीं, फिल्म के एक्टर्स और डायरेक्टर के अलावा फिल्म का कुछ श्रेय एडिटर नवीन पोली और म्यूजिक कंपोजर थमन एस और एक्शन डायरेक्टर्स राम-लक्ष्मण, वी. वेंकट, एनल अरासु को भी जाता है।
इंटरवल के बाद सामने आएगी असली कहानी
फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर और एक्शन सीक्वेंस कमाल के हैं। पूरे 2 घंटे 38 मिनट की फिल्म फर्स्ट हाफ से ही पेस पर है। सनी देओल के किरदार बलदेव प्रताप सिंह की मिस्ट्री इंटरवल के पहले से बनी रहती है और इंटरवल के बाद सनी देओल के किरदार की असल दिलचस्प कहानी सामने आती है। हां, कहीं-कहीं कहानी थोड़ी लॉजिक से दूर नजर आई, जिसे नजरअंदाज किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Justin Bieber का गुस्से में भड़कते हुए वीडियो वायरल, पैपराजी से क्यों खफा दिखे सिंगर?
इन कलाकारों ने की शानदार एक्टिंग
सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह ने बेहद शानदार काम किया है। सैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा, स्वरूपा घोष की भी तारीफ होनी चाहिए। फिल्म में कई सारे बेहतरीन कलाकारों के स्पेशल अपीयरेंस हैं, जैसे राम्या कृष्णन, जगपति बाबू, उपेंद्र लिमये, मुरली शर्मा, मकरंद देशपांडे। ये जब स्क्रीन पर आए तो छा गए। अगर आप इस हफ्ते कहानी, इमोशन और एक्शन से भरपूर फिल्म देखना चाहते हैं, तो ‘जाट’ सही ऑप्शन है.
फिल्म ‘जाट’ को मिलते हैं 3.5 स्टार।