---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Tabu को बताया ‘शरारती’, ईशान खट्टर ने शेयर किया ‘A Suitable Boy’ के शूटिंग का अनुभव

ईशान खट्टर ने कहा कि तब्बू ने उन्हें कुछ खास सीन करते वक्त बहुत सहज और सेफ महसूस कराया। उन्होंने ये भी कहा कि 'अ सूटेबल बॉय' की शूटिंग के दौरान तब्बू के साथ काम करना बहुत अच्छा अनुभव था।

Author Published By : News24 हिंदी Updated: May 26, 2025 16:19

बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर को उनकी वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ में एक्टिंग के लिए काफी तारीफ मिल रही है। जूम के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने ‘अ सूटेबल बॉय’ में तब्बू के साथ काम करने का अपना अनुभव शेयर किया, खासकर जब उन्हें उनके साथ इंटीमेट सीन शूट करने थे। ईशान ने बताया कि तब्बू ने उन्हें सेट पर बहुत सुरक्षित और कंफर्टेबल महसूस कराया।

ईशान ने बताया कि उनकी और तब्बू की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री इतनी अच्छी इसलिए लगी क्योंकि स्क्रिप्ट बहुत अच्छी तरह से लिखी गई थी। उन्होंने कहा कि कहानी में उनके किरदारों के बीच उम्र का फर्क साफ तौर पर दिखाया गया था, जिससे उनका रिश्ता नेचुरल और कहानी में सही लगा।

---विज्ञापन---

ईशान ने बताया तब्बू के साथ शूट करना आसान क्यों था

ईशान ने बताया, “तब्बू जैसी एक्ट्रेस के साथ काम करना बहुत आसान हो जाता है। हमें ज्यादा बात करने की जरूरत ही नहीं पड़ती थी। मुझे बिल्कुल भी अजीब महसूस नहीं हुआ, बल्कि मैं ज्यादा कंफर्टेबल था क्योंकि मुझे पता था कि वो सीन को और बेहतर बनाएंगी। उनके साथ काम करते हुए हमें कभी डिस्कस नहीं करना पड़ा कि सीन कैसे करना है, सब अपने आप हो जाता था।”

तब्बू के साथ इंटीमेट सीन का अनुभव कैसा था

ईशान ने आगे कहा, “तब्बू बहुत मस्तीखोर हैं। वो सीन के बीच में भी लंच या किसी और मजेदार बात पर बात कर सकती थीं। वो कभी मजाक कर रही होती थीं और अगले ही पल अपने किरदार में पूरी तरह घुस जाती थीं। उनके साथ काम करना बहुत मजेदार था। एक्टिंग सिर्फ डायलॉग बोलना नहीं होता, वो पल को महसूस करना होता है, और तब्बू के साथ ये सब बहुत नैचुरली हो जाता था। कई बार तो सिर्फ आंखों से ही बातचीत हो जाती थी।”

---विज्ञापन---

‘अ सूटेबल बॉय’ क्या है

‘अ सूटेबल बॉय’ एक टीवी ड्रामा सीरीज है, जिसका डायरेक्शन मीरा नायर ने किया है और इसे विक्रम सेठ के 1993 के नॉवल से बनाया गया है। इसमें तान्या मणिकतला, तब्बू, ईशान खट्टर, रसिका दुग्गल, राम कपूर, नमित दास, विजय वर्मा जैसे कई कलाकार हैं। कहानी एक 19 साल की लड़की लता की है, जो अपनी मां के दबाव में शादी के लिए एक सही लड़का ढूंढने की कोशिश कर रही होती है। यह शो नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

ईशान और तब्बू के आने वाले प्रोजेक्ट्स

तब्बू अगली बार भूत बंगला नाम की फिल्म में नजर आएंगी, जिसे प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें अक्षय कुमार और परेश रावल भी होंगे और ये फिल्म 2026 में रिलीज होगी। वहीं ईशान ने फिलहाल किसी नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट नहीं की है। उनकी हाल ही में बनी फिल्म ‘होमबाउंड’ को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में 9 मिनट की स्टैंडिंग ओवेशन मिली। इस फिल्म का डायरेक्शन नीरज घेवन ने किया है और करण जौहर इसके प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा भी हैं।

ये भी पढ़ें- टीवी पर पिछले 15 साल से राज कर रहा ये एक्टर, पहले रोल के लिए मिले थे सिर्फ 50 रुपये

First published on: May 26, 2025 04:19 PM

संबंधित खबरें