---विज्ञापन---

Pippa के गाने पर हो रहे बवाल के बीच मेकर्स ने किया रिएक्ट, बयान जारी कर कहा- अगर बदलाव किसी की…

Pippa Makers Reacts On Song Controversy: बंगाली कवि नजरूल इस्लाम के देशभक्ति गीत 'करार ओई लौहो कोपट' के गाने को लेकर विवाद हो रहा है। इसपर मेकर्स ने बयान जारी कर माफी मांगी है।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Nov 14, 2023 08:04
Share :
Pippa
image credit: social media

Pippa Makers Reacts On Song Controversy: ईशान खट्टर की फिल्म पिप्पा एक बायोग्राफिकल वॉर फिल्म है, जो कि हाल ही में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में ईशान खट्टर के अलावा मृणाल ठाकुर और प्रियांशु पेनयुली ने शानदार एक्टिंग की है। फिल्म को मिले अच्छे रिस्पॉन्स के बीच ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान हाल ही में पिप्पा के एक गाने को लेकर विवादों में आ गए। लोकप्रिय गायक और संगीतकार ने वॉर ड्रामा के लिए बंगाली कवि नजरूल इस्लाम के देशभक्ति गीत ‘करार ओई लौहो कोपट’ को गाया। हालांकि इसे नेटिजन्स ने भी पसंद नहीं किया और रहमान की भी जमकर आलोचना हुई है। इन सबके बीच अब पिप्पा के निर्माताओं ने एक बयान (Pippa Makers Reacts On Song Controversy) जारी किया है।

क्या है विवाद की वजह

---विज्ञापन---

दरअसल, एआर रहमान ने इस गाने का अपना वर्जन तैयार किया है। काजी नजरुल इस्लाम के पोते और पेंटर काजी अनीर्बान ने कहा है कि परिवार ने फिल्म के मेकर्स को इस गाने के राइट्स दिए तो थे, पर साथ में यह भी कहा गया था कि गाने के रिदम और ट्यून को न बदला जाए, लेकिन फिर भी एआर रहमान द्वारा इसके वर्जन में बदलाव किया गया और तब फिल्म के लिए यह गाना इस्तेमाल में लाया गया। अब एआर रहमान के ‘करार ओई लूहो कोपट’ गाने के बाद हुई इसकी आलोचना के बाद पिप्पा निर्माताओं ने माफी मांगी। रॉय कपूर फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने के वर्जन के विवाद के संबंध में एक माफी बयान साझा किया है।

यह भी पढ़ें: Wedding Anniversary: ऐसे शुरू हुआ था Ranveer Deepika का इश्क वाला लव, सात समंदर पार लिए थे सात फेरे

---विज्ञापन---

परिवार द्वारा दिए गए हैं राइट्स

बयान में मेकर्स ने कहा, ‘काजी नजरुल इस्लाम का जो गाना हम लोगों ने लिया है और फिल्म में डाला है वो परिवार द्वारा दिए गए राइट्स के बाद ही डाला गया है। गाने के लिरिक्स तक के राइट्स लिए गए थे, जो कि कल्यानी काजी ने लाइसेंस द्वारा हमें दिए। उन्होंने ही उसपर साइन किया था। इस दौरान अनीर्बान काजी, नजरुल के ग्रैंडसन भी वहां मौजूद थे।’

मेकर्स ने मांगी माफी

मेकर्स आगे लिखते हैं, ‘हमने यह गाना काजी नजरुल इस्लाम को श्रद्धांजलि देने के लिए भी लिया था। गाने को लेकर जो एग्रीमेंट किया गया था, उसमें साफ तौर पर लिखा था कि गाने में कुछ बदलाव किए जाएंगे, इसके बाद ही इसे रिलीज किया जाएगा और नए कंपोजीशन के साथ। अगर बदलाव किसी की भावनाओं को आहत कर रहे हैं तो हम उसके लिए माफी चाहते हैं।’

HISTORY

Written By

Nidhi Pal

First published on: Nov 14, 2023 08:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें