---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

13 की उम्र में बॉलीवुड में रखा कदम, फिर ‘मिर्जापुर’ में ‘भाभी’ बन जीता ऑडियंस का दिल; पहचाना कौन?

Birthday Special: बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्होंने 13 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत कर दी थी. इसके बाद इस हसीना ने 'मिर्जापुर' में 'भाभी' बनकर ऑडियंस का दिल जीता. चलिए आपको भी बताते हैं आखिर हम किस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं.

Author Written By: Himani sharma Updated: Dec 21, 2025 12:58
isha talwar birthday
बॉलीवुड की वो हसीना जिसने 'मिर्जापुर' से जीता दिल

Birthday Special: फिल्म इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे रहे हैं जिन्होंने अपने दम पर ऑडियंस को अपनी एक्टिंग से एंटरटेन किया है. इनमें से कुछ सितारों ने साउथ सिनेमा के साथ-साथ बॉलीवुड में भी पहचान बनाई है. सोशल मीडिया पर भी ये सितारे काफी एक्टिव रहते हैं. आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग से ऑडियंस के दिलों में अलग छाप छोड़ी है. इस हसीना ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. इसके बाद ‘मिर्जापुर’ में उन्होंने ‘माधवी भाभी’ बनकर लाइमलाइट लूटी थी. जी हां हम बात कर रहे हैं ईशा तलवार की. ईशा तलवार कल यानी 22 दिसंबर को अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. चलिए उनके करियर के बारे में जानते हैं.

फिल्मी बैकग्राउंड

ईशा तलवार भी फिल्मी फैमिली से ही ताल्लुक रखती हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि उनके पापा विनोद तलवार ने बोनी कपूर के साथ एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में काम किया है. एक्ट्रेस एक्टिंग के साथ-साथ डांसिंग में भी माहिर हैं. बचपन में उन्होंने कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस के डांस स्कूल में जैज, हिप हॉप और साल्सा सीखा था. ईशा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 13 साल की उम्र में ही कर दी थी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 8 IMDB रेटिंग वाली वो फिल्म, जिसने ऑस्कर तक लगाई दहाड़; लोगों को दिखाया समाज का आईना

एक्टिंग करियर

एक्ट्रेस ने बचपन में अनिल कपूर की फिल्म ‘हमारा दिल आपके पास है’ में काम किया था. हालांकि इसके बाद बतौर एक्ट्रेस उन्होंने मलयालम फिल्म से शुरुआत की. ईशा ने साल 2012 में आई मलयालम फिल्म ‘थट्टाथिन मरायथु’ काम किया था. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का SIIMA अवॉर्ड मिला था. इसके बाद गुंडे जारी गल्लनथय्यिंदे, मैंने प्यार किया और बैंगलोर डेज जैसी कई तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों से साउथ इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कहां हैं सलमान खान-माधुरी दीक्षित की ‘हम आपके हैं कौन’ की चमेली? 31 साल बाद बदला लुक, पहचानना भी मुश्किल

‘मिर्जापुर’ से बदली इमेज

ईशा हिंदी सिनेमा में सलमान खान की ट्यूबलाइट मूवी से लाइमलाइट में आई थी. इसके बाद कालाकांडी, ‘आर्टिकल 15’ और कामयाब जैसी फिल्मों में नजर आईं. इन फिल्मों में काम करने के बाद भी उन्हें ज्यादा पहचान नहीं मिल सकी थी. इसके बाद साल 2020 में आई ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज के दूसरे सीजन में ईशा तलवार ने ‘माधवी भाभी’ का किरदार निभाया और इस किरदार को ऑडियंस ने इतना प्यार दिया कि वो सबकी फेवरेट बन गईं. इस सीरीज के बाद ईशा सुर्खियों में छा गई थीं. वहीं अभी हाल ही में आई कुणाल खेमू की वेब सीरीज ‘सिंगल पापा’ में भी ईशा महत्वपूर्ण किरदार निभाती नजर आईं.

First published on: Dec 21, 2025 12:58 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.