आईपीएल 2025 के शुरू होने में अब बस चंद पल रह गए हैं। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर ‘सिकंदर’ भी आने को बेकरार हो रहा है। इस बीच टिकट खिड़की पर पहले से मौजूद ‘छावा’ को लेकर दोनों बड़ी चुनौती बनकर आ रहे हैं। जी हां, विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ जिसे सिनेमाघरों में आए एक महीने से भी ज्यादा का टाइम हो गया है, लेकिन ये अभी भी अच्छी खासी कमाई कर रही है। अब आईपीएल और ‘सिकंदर’ इस फिल्म को टक्कर दे सकते हैं और इसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर देखने को मिल सकता है।
‘छावा’ को रिलीज हुए 36 दिन
दरअसल, ‘छावा’ को रिलीज हुए 36 दिन हो चुके हैं और Sacnilk.com के अनुसार, इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 36वें दिन 1.87 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 574.72 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि, ‘छावा’ के 36वें दिन की कमाई के आंकड़े अभी शुरुआती और अनुमानित हैं और इनमें फेरबदल हो सकता है। इस बीच अब कल यानी 22 मार्च से आईपीएल शुरू हो रहा है, तो आईपीएल के आने से इस फिल्म की कमाई घट सकती है।
Energy 😎 excitement 🥳 entertainment 🤩 and much more…
🎥 Our captains tell us what they think of the #TATAIPL 🙌
---विज्ञापन---Which 3⃣ words would you use to describe the TATA IPL? 🤔
— IndianPremierLeague (@IPL) March 21, 2025
‘सिकंदर’ भी रिलीज के लिए तैयार
इतना ही नहीं बल्कि दूसरी ओर ‘सिकंदर’ भी ‘छावा’ के लिए चैलेंज बनकर आ रही है। अगर आईपीएल का असर फिल्म की कमाई पर नहीं होता है, तो ‘सिकंदर’ के रिलीज होने पर ‘छावा’ की कमाई पर असर पड़ सकता है। अब ये देखने वाली बात होगी कि क्या ‘सिकंदर’ की वजह से ‘छावा’ की कमाई कम होगी या नहीं? या फिर इसमें सिर्फ मामूली गिरावट आएगी।
30 मार्च को रिलीज होगी सलमान खान की फिल्म
‘सिकंदर’ की बात करें तो सलमान खान की ये फिल्म ईद के खास मौके पर 30 मार्च को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है। फैंस को फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। अब वक्त के साथ ही पता लगेगा कि क्या आईपीएल और ‘सिकंदर’ को ‘छावा’ टक्कर दे पाएगा या नहीं?
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- इंतजार हुआ खत्म… इस दिन आ रहा है ‘सिकंदर’ का ट्रेलर, फैंस में बढ़ी एक्साइटमेंट