International Women’s Day 2025: इंटरनेशनल वीमेंस डे आने में बस एक दिन बाकी रह गया है। ऐसे में महिलाओं की अचीवमेंट्स के बारे में बात होना तो लाजमी है। आज हम आपको फिल्म इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेस से रूबरू कराएंगे जिनके लिए मल्टी टास्कर शब्द यूज करना बिल्कुल गलत नहीं है। चाहें फिल्में हों या टीवी या फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म…हर जगह इन एक्ट्रेस ने अपनी सफलता के झंडे गाड़ रखे हैं। हर किरदार में फैंस ने उन्हें पसंद किया है। आइए जानते हैं उनके बारे में…
फराह खान (Farah Khan)
बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर, प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस फराह खान को भला कौन नहीं जानता? फराह बॉलीवुड सुपरस्टार्स को अपने इशारों पर नचाती हैं। यानी उनके लिए डांस कोरियोग्राफ करती हैं। फिल्मों में भी उनका सिक्का चलता है। फराह ने ‘ओम शांति ओम’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाई है। ओटीटी प्लेटफॉर्म की बात करें तो फराह खान ‘बिग बॉस’ को होस्ट कर चुकी हैं और इन दिनों सोनी लिव के कुकिंग शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ को जज कर रही हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
उर्फी जावेद (Urfi Javed)
‘टेड़ी मेड़ी फैमिली’ और ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ जैसे टीवी शो में नजर आ चुकीं उर्फी जावेद अपना जादू फिल्मों और ओटीटी पर भी चला चुकी हैं। उन्हें ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में देखा गया था। इन दिनों वह अपने शो ‘एंगेज्ड: रोका या धोखा’ को होस्ट कर रही हैं। इसके अलावा उर्फी फिल्म ‘एलएसडी 2’ का हिस्सा भी रह चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: International Women’s Day पर देखें 6 फिल्में, जिन्होंने पर्दे पर उतारी सुपरवुमेन की ‘असली’ कहानी
भारती सिंह (Bharti Singh)
कॉमेडियन भारती सिंह भी इस लिस्ट में शामिल हैं। भारती ने टीवी पर कॉमेडी शो से लेकर ओटीटी और पॉडकास्ट तक अपना परचम लहराया है। उन्हें फिल्म ‘खिलाड़ी 786’ और ‘जट्ट जूलियट 2’ जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है।
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को कोई कैसे भूल सकता है? उन्होंने फिल्मों में भले एक्टिंग नहीं की हाे लेकिन आइटम सॉन्ग से फैंस का दिल जीता है। यही नहीं मलाइका टीवी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ और ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ को जज भी कर चुकी हैं। उनका हॉटस्टार के रियलिटी शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ से ओटीटी डेब्यू भी हो चुका है।
कंगना रनौत (Kangana Ranaut)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी मल्टीटास्कर एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं। एक तरफ कंगना अपनी धाकड़ फिल्मों से फैंस का दिल जीतती आ रही हैं। दूसरी ओर ओटीटी के रियलिटी शो ‘लॉकअप’ के जरिए भी उन्होंने अपना टैलेंट दिखाया है।