---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

डायरेक्टर जिसने नहीं दी एक भी फ्लॉप, 4000 करोड़ के साथ बने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले निर्देशक

India's Most Successful Director: भारत का सबसे सफल डायरेक्टर जिसने आज कर एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी। 4200 करोड़ कमाकर ये निर्देशक सबसे ज्यादा कमाई करने वाले निर्देशक भी बन गए हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Feb 24, 2025 08:22
India's Most Successful Director
India's Most Successful Director

India’s Most Successful Director: अगर बॉक्स ऑफिस पर कमाई को सफलता का सबसे बड़ा पैमाना माना जाए, तो ये बिल्कुल स्वाभाविक है कि सबसे ‘सफल’ फिल्म निर्माता वही होंगे, जिनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा पैसे कमाए। इस मामले में भले ही बॉलीवुड ने भारतीय सिनेमा में अपनी जगह बनाई हो, लेकिन साउथ के एक मंझे हुए फिल्म निर्माता ने सभी को पछाड़ दिया है। महज 12 फिल्मों के साथ, उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 4000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।

 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले निर्देशक

तेलुगु सिनेमा के दिग्गज एसएस राजामौली भारतीय सिनेमा के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फिल्म निर्देशक बन चुके हैं। इस मुकाम तक पहुंचने में कोई हैरानी नहीं है, क्योंकि उन्होंने अपनी फिल्म बाहुबली फ्रेंचाइजी और ग्लोबल हिट ‘आरआरआर’ के जरिए ये सफलता पाई। इन फिल्मों और उनके पिछले हिट्स जैसे ‘ईगा’ और ‘मागधीरा’ ने उन्हें 4250 करोड़ की बॉक्स ऑफिस कमाई दिलाई। इन पैसों में से 2400 करोड़ तो केवल बाहुबली के दो भागों से आए हैं। इस शानदार कमाई के साथ, राजामौली ने भारतीय सिनेमा में एक नई मिसाल कायम की है।

---विज्ञापन---

राजामौली को पीछे छोड़ने वाले फिल्म निर्माता

बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले निर्देशक रोहित शेट्टी हैं, जिनकी फिल्मों ने लगभग 3200 करोड़ की कमाई की है। वो भारतीय सिनेमा की टॉप 10 लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं और उनके बाद केवल दो फिल्म निर्माता हैं जिनकी फिल्मों ने 3000 करोड़ से अधिक की कमाई की है। तीसरे स्थान पर सुकुमार हैं, जिनकी फिल्म ‘पुष्पा’ ने 2650 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है। बॉलीवुड के सिद्धार्थ आनंद और नितेश तिवारी भी टॉप 5 में शामिल हैं, जिनकी फिल्मों ने 2400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।

---विज्ञापन---

हालांकि दिग्गज फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली, करण जौहर और मणि रत्नम जैसी हस्तियां टॉप 10 में जगह नहीं बना पाई हैं, जिनकी फिल्मों ने 1300 से 1700 करोड़ तक की कमाई की है।

राजामौली का 100% सफलता रिकॉर्ड

एसएस राजामौली ने अब तक 12 फिल्मों का निर्देशन किया है और इनमें से हर एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है। वास्तव में, उनकी ज्यादातर फिल्मों ने अपनी पिछली रिलीज से ज्यादा कमाई की है। उनके तीन सबसे हालिया प्रोजेक्ट्स को ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर का दर्जा मिला है, जबकि दो दूसरे फिल्में सुपरहिट या ब्लॉकबस्टर रही हैं। इस बेहतरीन रिकॉर्ड के साथ, राजामौली ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

फिलहाल वो अपनी अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसमें महेश बाबू मुख्य भूमिका में हैं और इसमें प्रियंका चोपड़ा भी नजर आएंगी। हालांकि इस फिल्म का नाम और रिलीज डेट अभी तक घोषित नहीं किया गया है, लेकिन दर्शक इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं।

यह भी पढ़ें: Chhaava के तूफान में बह गई Mere Husband Ki Biwi, बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में कमाए सिर्फ इतने करोड़!

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 24, 2025 08:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें