India’s Got Latent Controversy: पॉपुलर शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ को लेकर हुआ विवाद अभी भी थमा नहीं है। इस मामले में कुछ ना कुछ अपडेट सामने आता ही रहता है। वहीं, अब रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मुखीजा ‘राष्ट्रीय महिला आयोग’ पहुंचे हैं, जहां पर उनके बयान दर्ज हो रहे हैं। ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में हुए विवाद के बाद से ही पूरे देश में माहौल गर्म हो गया था और सभी ने इसको लेकर गुस्सा जाहिर किया था।
महिला आयोग पहुंचे रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मुखीजा
ना सिर्फ रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मुखीजा बल्कि आशीष चंचलानी के वकील भी राष्ट्रीय महिला आयोग पहुंच चुके हैं। इनके अलावा इंडियाज गॉट लैटेंट के दो प्रोड्यूसर्स सौरभ बोथरा और तुषार पुजारी भी इनके साथ महिला आयोग पहुंचे हैं। बता दें कि इसके पहले आशीष चंचलानी गुवाहाटी पुलिस क्राइम ब्रांच के सामने भी पेश हुए थे। क्राइम ब्रांच को भी आशीष ने इसी मामले में अपना बयान दर्ज करवाया था।
India’s Got Latent case | Proceedings have begun. Ranveer Allahbadia and Apoorva Mukhija are recording their statements before the Chairperson and legal team of NCW https://t.co/ycmKDThfln
— ANI (@ANI) March 6, 2025
---विज्ञापन---
आशीष की टीम ने दायर की याचिका
बता दें कि इसके बाद आशीष की टीम ने एक याचिका भी दायर की थी। इस याचिका में एफआईआर को खारिज करने या इसे मुंबई स्थानांतरित करने की गुजारिश की गई है। बताते चलें कि इस पूरे विवाद के बाद पॉपुलर शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर पाबंदी लगा दी गई थी, लेकिन इसके बाद रणवीर ने सुप्रीम कोर्ट को अर्जी दी थी, जिसमें कहा गया कि उनके शो को फिर से शुरू किया जाए।
सुप्रीम कोर्ट ने दी परमिशन
रणवीर की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ इस शो को ऑन एयर करने की परमिशन दे दी थी। साथ ही कोर्ट ने ये भी कहा था कि मर्यादा का ख्याल रखें और फिर से ऐसा कुछ ना हो। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले इस शो में रणवीर के भद्दे कमेंट के बाद मामला गरम हो गया था। रणवीर का कमेंट पेरेंट्स की सेक्स लाइफ से जुड़ा हुआ था। ऐसे में पूरे देश ने इस पर आपत्ति जाहिर की थी।
यह भी पढ़ें- Kareena, Kajol, Alia से लेकर Juhi Chawla तक, इन हसीनाओं ने प्रेग्नेंसी में भी किया काम