TrendingMaharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024IND vs BANkarwa chauth

---विज्ञापन---

तो ये था इंडिया का पहला टॉक शो, जिसने एक-दो नहीं बल्कि पूरे 21 साल लोगों का मनोरंजन किया

India's First Celeb Talk Show: आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि भारत का पहला सेलेब टॉक शो कौन-सा है। आइए जानते हैं...

Phool Khile Hain Gulshan Gulshan
India's First Celeb Talk Show: इन दिनों फिल्ममेकर करण जौहर का शो 'कॉफी विद करण' खूब सुर्खियां में है। शो के दो एपिसोड ऑनएयर हो चुके हैं और अगले एपिसोड का फैंस को बेहद बेसब्री से इंतजार है। क्या आप जानते हैं कि भारत का पहला सेलेब टॉक शो कौन-सा था। कुछ लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं, इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि भारत का पहला सेलेब टॉक शो कौन-सा है। आइए जानते हैं... यह भी पढ़ें- रेप केस में फंसे मशहूर कॉमेडियन के खिलाफ एक और पीड़िता आई सामने, बोलीं- क्रू के सामने प्राइवेट पॉर्ट दिखाया

'फूल खिले हैं गुलशन-गुलशन'

भारत के पहले सेलेब टॉक शो का नाम है 'फूल खिले हैं गुलशन-गुलशन'। इस शो की शुरूआत जानी-मानी एक्ट्रेस तबस्समु ने की थी। 'फूल खिले हैं गुलशन-गुलशन' ने तबस्समु को भी खूब फेम दिया है। बता दें कि इस शो में भी करण जौहर के शो की तरह ही बॉलीवुड के सितारों की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर चर्चा होती थी। इस शो में एक्टर-एक्ट्रेस यहां तक की फिल्म डॉरेक्टर कर शिरकत करते थे। साथ ही उनसे जुड़े खुलासे भी शो में होते-रहते थे।

शो ने हासिल की खूब लोकप्रियता

अपने टाइम पर शो ने खूब लोकप्रियता हासिल की है। साथ ही लोगों को ये शो खूब पसंद आता था और उस टाइम इसकी पॉपुलैरिटी भी पीक पर थी। बता दें कि ये शो दूरदर्शन पर आता था और लोगों को ये इतना पसंद आया कि इसने लगातार 21 साल तक लोगों का मनोरंजन किया। इसके साथ ही अगर इस शो को शुरू करने वाली एक्ट्रेस तबस्समु की बात करें तो भले ही आज वो हमारे बीच नहीं है, लेकिन आज भी लोगों के दिलों में उनका किरदार जिंदा है।

छोटी उम्र से की करियर की शुरूआत 

बता दें कि अभिनेत्री तबस्समु ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। साथ ही उन्होंने अपने करियर की शुरूआत छोटी उम्र से ही की थी। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना जलवा दिखाने वाली अभिनेत्री तबस्समु को इस शो ने खूब फेम दिया है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.