Indian Idol 14: टेलीविजन के दर्शको को सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का बेहद बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार भी शो जल्द ही शुरू होने वाला है, लेकिन इस बार शो में कुछ बदलाव होने जा रही रहे हैं।
हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें शो में हुआ बड़ा बदलाव साफ नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें- Elvish Yadav ने हैंग किया बड़े-बड़ों का किया सिस्टम, बना डाले ये 5 नए रिकॉर्ड
बदल गए इंडियन आइडल 14 के जज और होस्ट
बता दें कि इस शो में कंटेस्टेंट अपनी गायिकी से जजों और लोगों का दिल जीतते हैं। हर बार शो के जजों की लिस्ट में हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी रहते हैं, लेकिन इस बार शो के जजेस में बदलाव हुआ है।
Naye zamane ki nayi awaazein dhoondne nikle hain humaare naye judges!#IndianIdol coming soon!@VishalDadlani @shreyaghoshal #KumarSanu @fremantle_india #IndianIdol #IndianIdolAuditions #SonyEntertainmentTelevision #SeeYouAtTheAuditions pic.twitter.com/oJ5X3oZmJG
— sonytv (@SonyTV) August 20, 2023
इंडियन आइडल 14 का प्रोमो आया सामने
दरअसल, हाल ही में सोनी टीवी के ट्विटर हैंडल पर इंडियन आइडल 14 का प्रोमो शेयर किया गया है। साथ ही इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि “नए जमाने की नई आवाजें ढूंढ़ने निकले हैं हमारे नए जज! #इंडियनआइडल जल्द आ रहा है!”
You all manifested this and it’s happening♥️ So happy to be back on #IndianIdol along with the amazing @VishalDadlani and the legendary #KumarSanu Can’t wait to listen to the extraordinary talent of India to blow our minds!! Are you ready! https://t.co/QUyasZGCvN
— Shreya Ghoshal (@shreyaghoshal) August 20, 2023
श्रेया ने किया ट्वीट
इतना ही नहीं बल्कि प्रोमो को श्रेया ने भी अपने ट्विटर पेज पर शेयर करते हुए लिखा है कि “आप सभी ने इसे दिखाया और यह हो रहा है, अद्भुत @VishalDadlani और महान #KumarSanu के साथ # IndianIdol पर वापस आकर बहुत खुश हूं। असाधारण प्रतिभा को सुनने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती।” भारत हमारे होश उड़ा देगा!! क्या आप तैयार हैं!”
कुमार सानू और श्रेया घोषाल संभालेंगे जज की कुर्सी
बता दें कि इन दिनों ‘इंडियन आइडल सीजन 14’ खूब चर्चाओं में हैं और दर्शको को शो का बेसब्री से इंतजार है। इस बार शो में हिमेश और नेहा नजर नहीं आएंगे और उनकी जगह कुमार सानू और श्रेया घोषाल जज की कुर्सी संभालते नजर आने वाले हैं। बताते चलें कि शो के लिए ऑडिशन शुरू हो गए है। इस बार इंडियन आइडल 14 को अभिनेता-एंकर हुसैन कुवाजेरवाला बोस्ट करेंगे। वहीं, अब दर्शको को शो के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है।