इंडियन आइडल 12 के विनर और सिंगर पवनदीप राजन को लेकर आई हादसे की खबर ने फैंस को चौंका दिया है। सिंगर आज सुबह कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। इसके बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें पवनदीप अस्पताल के बेड पर नजर आए थे। उनकी हालत काफी गंभीर नजर आ रही थी। अब ताजा अपडेट है कि सिंगर पवनदीप राजन को प्राथमिक इलाज के बाद दिल्ली रेफर कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि उनके साथ ये बुरा हादसा कैसे हुआ?
कैसे हुआ हादसा?
न्यूज 18 की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगर पवनदीप राजन के साथ यह दुखद हादसा तब हुआ जब वह सोमवार की तड़के उत्तराखंड से दिल्ली की ओर जा रहे थे। सिंगर कार में सवार थे। बताया जाता है कि थाना गजरौला क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर पहुंचने के दौरान कार ड्राइवर को अचानक नींद की झपकी आ गई। नींद के चलते कार का संतुलन बिगड़ गया जिसके चलते वह हाईवे पर सामने खड़े कैंटर से जा टकराई।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: उसे तब पछतावा होगा..’ Babil Khan के वीडियो पर विंदू दारा सिंह का आया रिएक्शन
मैनेजर ने दिया हेल्थ अपडेट
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि हादसा इतना गंभीर था कि पवनदीप राजन की हेक्टर कार हादसे में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में सिंगर के अलावा कार में सवार अन्य दो लोग भी बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं। मौके पर वहां मौजूद लोग और पुलिस तुरंत घटना क्षेत्र पर पहुंची और उन्हें कार से बाहर निकाला। इसके बाद सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल पवनदीप राजन को प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली रेफर कर दिया गया है।
पवनदीप राजन के मैनेजर ने ‘गुजरात समाचार डिजिटल’ से बातचीत में बताया है कि ‘पवनदीप चंपावत घूमने के लिए गए थे। वहीं से वह दिल्ली की ओर जा रहे थे।’ मैनेजर ने बताया कि सिंगर की हालत फिलहाल स्थिर है। उनका इलाज चल रहा है।
कौन हैं पवनदीप राजन
गौरतलब है कि सिंगर पवनदीप राजन उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले हैं। इंडस्ट्री में उन्हें सिंगिंग रियलिटी शो से पहचान मिली है। साल 2021 में पवनदीप ने ‘इंडियन आइडल 12’ का खिताब अपने नाम किया था। इससे पहले वह साल 2015 में ‘द वॉयस इंडिया’ के विनर भी रह चुके हैं। बता दें कि पिछले महीने 27 अप्रैल, 2025 को ही पवनदीप राजन ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया था।