Anu Malik expressed his solidarity PM Modi: भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मशहूर संगीतकार अनु मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूबसूरत और बेहतर भारत के विजन में हर संभव सहयोग देने का प्रण लिया। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए अनु मलिक ने अपने फैंस को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। साथ ही, भारत के राष्ट्रीय ध्वज को गर्व, एकता और बलिदान का प्रतीक बताते हुए कहा कि तिरंगा सिर्फ़ एक झंडा नहीं है। यह गौरव का प्रतीक है। यह बलिदान और एकता का प्रतीक है, जैसा कि हमारे महान लोकमान्य तिलक साहब ने कहा था, स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहू्ंगा।”
हर घर तिरंगा मुहिम को पूर्ण समर्थन
जोश फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान हर घर तिरंगा को अपना पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया और नागरिकों को बेहतर भारत के प्रति अपनी जिम्मेदारी को याद दिलाया। उन्होंने कहा कि इस खूबसूरत, पावन दिन, स्वतंत्रता दिवस पर आइए हम एक और भी सुंदर और बेहतर भारत के निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराएं। हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने हमेशा कहा है, घर-घर तिरंगा, हर घर तिरंगा। मैं अपने प्यारे देश, भारत को सलाम करता हूं।
यह भी पढ़ें: Independence Day पर देखें देशभक्ति से लबरेज ये फिल्में, दिल बोल उठेगा-सारे जहां से अच्छा…
मैं अपने देश से प्यार करता हूं
सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक ने देश और संगीत के प्रति अपने प्रेम का भी इज़हार किया और खुद को प्राउड इंडियन बताया। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने कई देशभक्ति गानों को अपनी आवाज दी है। जब आप किसी से प्यार करते हैं तो अपना प्यार आपके व्यक्तित्व में झलकता है। उन्होंने एक संगीतकार के तौर पर अपने देश से प्यार किया है, इसलिए वह अपने संगीत के ज़रिए भी उसी तरह अपने देश से प्यार करते हैं। उन्हें एक भारतीय होने पर गर्व है।
गौरतलब है कि अनु मलिक भारत के लोकप्रिय संगीतकारों में से एक हैं। उन्हें ‘फ़िज़ा’, ‘जोश’, ‘रिफ्यूजी’, ‘मुझे कुछ कहना है’ जैसी फ़िल्मों के लिए संगीत देने के लिए जाना जाता है। ‘नया भारत’ थीम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाल किले पर तिरंगा फहराया।
यह भी पढ़ें: Box Office Report: ओपनिंग डे पर War 2 और कुली में कौन निकला आगे? देखें Day 1 कलेक्शन