---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Independence Day पर देखें देशभक्ति से लबरेज ये फिल्में, दिल बोल उठेगा-सारे जहां से अच्छा…

Independence Day Special Movies: आज़ादी का जश्न सिर्फ झंडा फहराने और राष्ट्रगान तक सीमित नहीं है, ये उन कहानियों को महसूस करने का वक्त भी है, जिन्होंने हमारे दिलों में देशभक्ति की लौ जलाए रखी। इस स्वतंत्रता दिवस, तेहरान, सरज़मीन, सारे जहाँ से अच्छा और स्पेशल ऑप्स 2 जैसी 5 दमदार सिनेमा पेशकश को ज़रूर देखें।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vijay Jain Updated: Aug 14, 2025 19:42

Independence Day Special Movies: बॉलीवुड ने हमे लंबे समय से एक से बढ़कर एक यादगार रखने वाली देशभक्ति से भरी थ्रिलर फिल्में देता आया है। इस स्वतंत्र दिवस के खास मौके पर देख डालिए ये देशभक्ति फिल्में जिसे देख कर आपके दिल में भी देश के लिए प्यार और सामान और भी ज्यादा बढ़ जाएगा। इस लिस्ट में जॉन अब्राहम की दमदार स्पाई फिल्म ‘तेहरान’ से लेकर प्रतीक गांधी की ‘सारे जहां से अच्छा’ का नाम शामिल है। आइए जानते हैं ऐसी फिल्मों की पूरी लिस्ट।

तेहरान
“तेहरान” जॉन अब्राहम की एक इंटेंस और थ्रिल से भरी स्पाई-एक्शन फिल्म है, जो जासूसी, भू-राजनीतिक साज़िशों और रहस्यमयी मिशनों की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म का टोन गंभीर और यथार्थपरक है, जिसमें तेज़ रफ़्तार कहानी, दमदार एक्शन सीक्वेंस और टेढ़े-मेढ़े ट्विस्ट दर्शकों को अंत तक बांधे रखते हैं। जॉन का रफ़-टफ और अंडरकवर अवतार किरदार में पूरी सच्चाई और ग्रिप लाता है, जबकि शानदार लोकेशन्स और बैकग्राउंड स्कोर इसे और प्रभावी बनाते हैं। यह फिल्म एक ऐसी रोमांचक सवारी है, जिसे थ्रिलर और एक्शन प्रेमी मिस नहीं कर सकते।

---विज्ञापन---

ये भी पढे़ं- Pratik Gandhi की नई सीरीज का ट्रेलर नेटफ्लिक्स पर रिलीज, पाकिस्तान में गूंजेगा Saare Jahan Se Accha

सरज़मीन
“सरज़मीन” एक भावुक वॉर-थ्रिलर है जो मासूमीयत, देशभक्ति और परिवार की लड़ाई को एक साथ पिरोता है, लेकिन यह संघर्ष कहीं अटक सा जाता है। काजोल और पृथ्वीराज सुंकरमन अपनी एक्टिंग से सुधार डालने की कोशिश करते हैं, मगर कमजोर लेखन और असंगत ट्विस्ट इस फिल्म की रफ़्तार को धीमा कर देते हैं। कहानी में संवेदना की कमी और कल्पनाहीन स्क्रीनप्ले इसे शानदार बनती।

---विज्ञापन---

सलाकार
“सलाकार” सीरीज़ एक रोमांचक पॉलिटिकल थ्रिलर है जो सत्ता के गलियारों, खुफिया मिशनों और देश की सुरक्षा से जुड़ी साज़िशों की परतें खोलती है। दमदार स्क्रिप्ट, तेज़-तर्रार स्क्रीनप्ले और इंटेंस परफॉर्मेंसेज़ इसे शुरू से अंत तक बांधे रखते हैं। देशभक्ति और सस्पेंस से भरी हुई यह सीरीज़ स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर देखने के लिए परफेक्ट चॉइस है। मौनी रॉय और “एस्पिरेंट्स” फेम नवीन कस्तूरिया ने इस सीरीज़ में काबिले-तारीफ़ और शानदार अभिनय प्रदर्शन किया है।

सारे जहां से अच्छा
“सारे जहां से अच्छा ” एक हाई-स्टेक स्पाई थ्रिलर सीरीज़ है जो 1970 के दशक में रॉ और आईएसआई के बीच चल रहे जासूसी युद्ध की दिल दहला देने वाली कहानी बयान करती है। इसमें रॉ एजेंट विष्णु शंकर (प्रतिक गांधी) की भूमिका एक शार्प इंटेलिजेंस अधिकारी के रूप में सामने आती है। सनी हिंदुजा और प्रतीक गाँधी इस थ्रिलर में आपके लिए है एक दमदार, चुपके से लड़ने वाली जासूसी दास्तां जिसे आप घंटों बिंज वॉच कर सकते हैं ऐसी परफॉरमेंस देते हैं। अगर आप स्पाई ड्रामा और राष्ट्रीय गौरव की कहानियों के फैन हैं, तो यह सीरीज़ आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

स्पेशल ऑप्स 2
“स्पेशल ऑप्स 2” एक हाई-ऑक्टेन एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज़ है जो हिम्मत सिंह और उनकी टीम के नए मिशनों, साज़िशों और देश के खिलाफ चल रही गुप्त चालों पर केंद्रित है। के.के. मेनन अपने करिश्माई और स्मार्ट अंदाज़ से हर सीन में छा जाते हैं, जबकि सस्पेंस, चुस्त स्क्रीनप्ले और इंटरनेशनल लोकेशन्स सीरीज़ को और ग्रिपिंग बना देते हैं। दमदार डायलॉग्स, धारदार एक्शन और ट्विस्ट से भरपूर कहानी इसे एक बार शुरू करने के बाद छोड़ना मुश्किल कर देती है।

तो इस बार देशभक्ति का जोश और भी खास होने वाला है क्योंकि 15 अगस्त शुक्रवार को पड़ रहा है, यानी आपके पास है एक लंबा, एक्सटेंडेड वीकेंड! इन दमदार कहानियों के साथ आज़ादी का जश्न मनाइए, जो आपको गर्व, जोश और इमोशन सब कुछ एक साथ महसूस कराएंगी।

ये भी पढे़ं- Saare Jahan Se Accha की कहानी क्या सच्ची घटना है या नहीं? विष्णु शंकर बने हैं प्रतीक गांधी

First published on: Aug 14, 2025 07:42 PM

संबंधित खबरें