Independence Day 2023: बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जो शहीदों की कुर्बानी को याद दिलाती है। इन फिल्मों को देखकर किसी की भी आंखें नम हो जाएंगी।
सिर्फ फिल्मों की कहानी ही नहीं बल्कि उनके गानें और डायलॉग्स भी ऐसे हैं, जिसे सुनकर हर भारतीय को गर्व होगा। इसलिए आज हम आपको उन्हीं फिल्मों और उनके डायलॉग्स (Independence Day 2023) के बारे में बताने जा रहे हैं। चलिए जान लेते हैं…
यह भी पढ़ें- शादी के लिए लड़की तलाश रहा साउथ का ये सुपरस्टार, कहा- ‘इसमें मजा आ रहा है’
खून में जोश भर देते हैं इन फिल्मों के डायलॉग्स
केसरी
इस फिल्म में अक्षय कुमार का ये हिट डायलॉग था ‘आज मेरी पगड़ी भी केसरी और जो बहेगा मेरा लहू भी केसरी और मेरा जवाब भी केसरी।’ फिल्म ‘केसरी’ की कहानी सारागढ़ी की लड़ाई में घटी घटनाओं पर आधारित है।
राजी
इस फिल्म में आलिया भट्ट और विक्की कौशल ने अहम रोल प्ले किया था। फिल्म का हिट डायलॉग है ‘हमारे इतिहास में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें कोई ईनाम, कोई मेडल नहीं मिलता।
हम उनका नाम तक नहीं जानते। ना ही उन्हें पहचानते हैं। सिर्फ वतन के झंडे पर अपनी याद छोड़ जाते हैं।’ बता दें कि इस फिल्म में आलिया भट्ट ने जासूस का किरदार निभाया था।
बेबी
अक्षय कुमार की फिल्म बेबी का हिट डायलॉग है ‘रिलीजन वाला जो कॉलम होता है उसमें हम बोल्ड और कैपिटल में इंडियन लिखते हैं।’
लक्ष्य
इस फिल्म में ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा ने अहम रोल प्ले किया था। फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर ने किया है। साथ ही फिल्म में ऋतिक रोशन आर्मी जवान और प्रीति जिंटा एक पत्रकार का रोल निभाती है।
फिल्म का हिट डायलॉग है ‘हम में और उनमें कुछ फर्क है और ये फर्क रहना चाहिए। ये इंडियन आर्मी है। हम दुश्मनी में भी शराफत रखते हैं।’
रंग दे बसंती
इस फिल्म में आमिर खान, सिद्धार्थ, शरमन जोशी, सोहा अली खान, कुणाल कपूर और अतुल कुलकर्णी मुख्य भूमिका में रहे। फिल्म का हिट डायलॉग है कि ‘कोई भी देश परफेक्ट नहीं होता, उसे परफेक्ट बनाना पड़ता है।’
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक को लोगों ने खूब प्यार दिया। इस फिल्म में विक्की कौशल, यामी गौतम, कीर्ति कुल्हारी सहित अन्य कलाकारों ने शानदार अभिनय किया। फिल्म का हिट डायलॉग है ‘ये हिंदुस्तान अब चुप नहीं बैठेगा। ये नया हिंदुस्तान है। ये घर में घुसेगा भी और मारेगा भी।’
गदर: एक प्रेम कथा
फिल्म गदर: एक प्रेम कथा में सनी देओल और अमीषा पटेल ने अहम रोल प्ले किया था। इस फिल्म को अपने डायलॉग के लिए जाना जाता है।
फिल्म का सबसे मशहूर डायलॉग है ‘हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा।’ हालांकि अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी आने वाला है, जो 11 को रिलीज होगा। फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
द लीजेंड ऑफ भगत सिंह
इस फिल्म में अजय देवगन ने भगत सिंह का रोल प्ले किया था। फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए अजय को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला है। फिल्म का हिट डायलॉग है ‘आप नमक का हक अदा करो मैं मिट्टी का हक अदा करता हूं।’
चक दे इंडिया
इस फिल्म में शाहरुख खान ने कई यादगार डायलॉग हैं। फिल्म का हिट डायलॉग है कि ‘मुझे स्टेट्स के नाम ना सुनाई देते हैं ना दिखाई देते हैं। सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है इंडिया।’ ये फिल्म यशराज बैनर तले बनी थी।
स्वदेस
इस फिल्म में शाहरुख खान ने एक वैज्ञानिक की भूमिका निभाई जो अमेरिका से वापस अपने गांव लौट आता है। फिल्म का हिट डायलॉग है कि ‘मैं नहीं मानता हमारा देश दुनिया का सबसे महान देश है लेकिन यह जरूर मानता हूं कि हम में काबिलियत है, ताकत है, अपने देश को महान बनाने की।