---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Pahalgam में AR Rahman को कश्मीरी लड़कियों ने समझा इलेक्ट्रिशियन, डायरेक्टर ने किया खुलासा

बॉलीवुड डायरेक्टर इम्तियाज अली ने हाल ही में एआर रहमान को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि पहलगाम में गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान कश्मीर की लड़कियों ने उन्हें नहीं पहचाना।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 24, 2025 21:19
AR Rahman
AR Rahman

निर्देशक इम्तियाज अली ने म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान के बारे में दिलचस्प खुलासा किया है। पहलगाम हमले के बीच इम्तियाज की इस बात की अब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इम्तियाज अली ने बताया कि किस तरह कश्मीर के एक होटल में कुछ लड़कियों ने एआर रहमान को पहचानने में गलती कर दी और उन्हें एक इलेक्ट्रिशियन समझ बैठीं।

इम्तियाज अली ने बताया मजेदार किस्सा

इम्तियाज अली और एआर रहमान की जोड़ी को भारतीय सिनेमा में एक बेहतरीन क्रिएटिव पार्टनरशिप के रूप में देखा जाता है। दोनों ने रॉकस्टार, तमाशा, हाईवे और हाल ही में अमर सिंह चमकीला जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। लेकिन रॉकस्टार की शूटिंग के समय का ये मजेदार किस्सा डायरेक्टर ने अब बताया है।

---विज्ञापन---

बात उन दिनों की है जब फिल्म के गाने ‘फिर से उड़ चला’ की रिकॉर्डिंग कश्मीर के पहलगाम इलाके में की जा रही थी। होटल के रिसेप्शन एरिया में एआर रहमान ने अपना रिकॉर्डिंग सेटअप लगाया था। वो हमेशा की तरह सादे कपड़ों में थे। उन्होंने काली टी-शर्ट और ग्रे पैंट पहनी हुई थी। इसी दौरान कुछ स्थानीय लड़कियां वहां पहुंचीं। उन्होंने इम्तियाज से पूछा कि म्यूजिक डायरेक्टर कौन है?’

---विज्ञापन---

रहमान को समझा इलेक्ट्रिशियन

इम्तियाज ने माहौल हल्का रखने के लिए कुछ नहीं बताया और उन्हें रिकॉर्डिंग की जगह दिखा दी। लेकिन लड़कियों की जिज्ञासा कम नहीं हुई। एक लड़की ने जब जिद की तो इम्तियाज ने रहमान की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘यही हैं एआर रहमान।’ इस पर लड़की ने हैरान होते हुए कहा, ‘ये रहमान थोड़ी हैं! मैं तो मिल चुकी हूं उनसे। वो तो कुछ और लगते हैं।’

रहमान ने भी माहौल को हल्का बनाए रखते हुए मजाक में कहा, ‘हां हां, छोड़ो ना, कुछ नहीं।’ फिर वो अपने रिकॉर्डिंग कंसोल के पीछे बैठ गए और काम शुरू कर दिया। जब तक रिकॉर्डिंग खत्म हुई, तब तक लड़कियों को अंदाजा ही नहीं हुआ कि वो भारत के सबसे मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर के साथ गा रही थीं।

इम्तियाज ने इस किस्से को याद करते हुए कहा कि रहमान की सादगी और जमीन से जुड़ा व्यवहार ही उन्हें सबसे अलग बनाता है। वो कभी स्टार जैसा बर्ताव नहीं करते और हर वक्त म्यूजिक में ही डूबे रहते हैं।

पहलगाम में हुआ आतंकी हमला 

गौरतलब है कि पहलगाम वही जगह है, जहां हाल ही में आतंकवादी हमले में कई पर्यटकों की जान गई है। ऐसे माहौल में ये किस्सा सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। फिल्मी दुनिया में अक्सर ग्लैमर और स्टारडम की बातें होती हैं, लेकिन ऐसे छोटे-छोटे किस्से हमें यह याद दिलाते हैं कि असली महानता सादगी में ही छिपी होती है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी आर्मी से कनेक्शन पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, Pahalgam Attack के बाद फूटा गुस्सा

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 24, 2025 09:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें