Ikkis Vs Dhurandhar Box Office Collection: अगस्त्य नंदा और दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की ‘इक्कीस’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 2 दिन हो गए हैं. पहले दिन धमाकेदार कमाई करने के बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली. हालांकि सोशल मीडिया पर फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसके साथ ही रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने 29वें दिन भी बंपर कमाई की. ये मूवी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है. चलिए आपको भी बताते हैं दोनों फिल्मों ने अब तक कितनी कमाई की है?
‘धुरंधर’ ने कितनी की कमाई?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 29 दिन हो गए हैं. 29वें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 8.75 करोड़ की कमाई की. भारत में फिल्म ने अब तक 747.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनिया भर में ये आंकड़ा 1162.25 करोड़ पहुंच गया है. फिल्म को ऑडियंस का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. कास्ट की जाए तो फिल्म में रणवीर सिंह के साथ-साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी मुख्य भूमिका में हैं.
यह भी पढ़ें: Dhurandhar ने रचा इतिहास, अब 29 दिन बाद लद्दाख में हुई टैक्स फ्री, LG ने किया ऐलान
‘इक्कीस’ का कलेक्शन
वहीं दूसरी ओर अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म ‘इक्कीस’ को थिएटर्स में दस्तक दिए 2 दिन हो गए हैं. पहले दिन बंपर कमाई करने के बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली. दूसरे दिन फिल्म ने 3.50 करोड़ की कमाई की. भारत में फिल्म ने 10.50 करोड़ की कमाई कर ली है. वर्ल्डवाइड अगस्त्य नंदा की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 12.5 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
यह भी पढ़ें: Bhojpuri News: नए साल पर आम्रपाली दुबे ने दिया फैंस को सरप्राइज, बनीं ‘CID बहू’, जानिए पूरा मामला
‘इक्कीस’ की स्टारकास्ट
‘इक्कीस’ फिल्म को सोशल मीडिया पर ऑडियंस का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. जहां अगस्त्य नंदा की ये पहली फिल्म है, वहीं धर्मेंद्र की ये आखिरी फिल्म है. धर्मेंद्र के फैंस भी मूवी देखने के बाद उन्हें काफी मिस कर रहे हैं. धर्मेंद्र और अगस्त्य नंदा के साथ-साथ फिल्म में जयदीप अहलावत भी लीड रोल में हैं. सिमर भाटिया और अगस्त्य नंदा ने इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा है. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है.










