Ikkis Vs Dhurandhar Box office Collection: दिवंगत स्टार धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. धर्मेंद्र के साथ फिल्म में अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया भी लीड रोल में हैं. ‘इक्कीस’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर दी है. सोशल मीडिया पर भी फिल्म की कास्ट की खूब तारीफ हो रही है. वहीं दूसरी ओर रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ 28वें दिन भी सिनेमाघरों में अपनी पकड़ बनाए हुए है. चलिए आपको भी बताते हैं क्या इक्कीस रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ को पीछे छोड़ पाई या नहीं?
‘इक्कीस’ ने कितनी की कमाई?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार धर्मेंद्र की आखिरी और अगस्त्य नंदा की पहली फिल्म ‘इक्कीस’ ने पहले दिन 7 करोड़ की धमाकेदार कमाई की. इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 31.94% रही. शोज की बात करें तो सुबह के शो 12.09%, दोपहर के शो 35.29%, शाम के शो 46.77% और रात के शो 33.62% रहे. पहले ही दिन अच्छी शुरुआत करने के बाद लग रहा है कि ये फिल्म इस साल की बड़ी हिट में शामिल होने वाली है.
यह भी पढ़ें: New Year 2026: भोजपुरी गानों के बिना अधूरा है नए साल का जश्न, देखिए पवन सिंह-खेसारी लाल के सॉन्ग्स की लिस्ट
‘धुरंधर’ का अब तक का कलेक्शन
वहीं दूसरी ओर रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ 28वें दिन भी सिनेमाघरों में छाई हुई है. 28वें दिन फिल्म ने 15.75 करोड़ की कमाई की. भारत में रणवीर सिंह की फिल्म ने 739 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दुनिया भर में 28 दिनों में 1136.75 करोड़ की कमाई कर ली है. इन आंकड़ों से तो साफ है कि ‘इक्कीस’ अभी तक धुरंधर के आसपास भी नहीं पहुंच सकी है.
यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ पर 27 दिनों के बाद चली कैंची, IB मंत्रालय ने लगाए 2 कट्स, फिर से रिलीज होगा फिल्म का नया वर्जन
‘इक्कीस’ में कौन-कौन?
‘इक्कीस’ की कास्ट की बात करें तो धर्मेंद्र, अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया के साथ-साथ फिल्म में जयदीप अहलावत, सिकंदर खेर और श्री बिश्नोई भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. इस फिल्म की खास बात ये है कि ये फिल्म धर्मेंद्र के निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म है. वहीं फिल्म के लीड एक्टर अगस्त्य की ये डेब्यू फिल्म है. सोशल मीडिया पर अगस्त्य की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है.










