---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

IIFA में क्यों खास था Vicky का Hrithik संग डांस करना? ‘छावा’ ने खुद बताई थी वजह

विक्की कौशल अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में उतर चुके हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'छावा' रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है। ना सिर्फ एक्टिंग बल्कि विक्की अपने डांस को लेकर भी लोगों का दिल जीत लेते हैं।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Apr 19, 2025 13:23
Vicky Kaushal, Hrithik Roshan
Vicky Kaushal, Hrithik Roshan

बॉलीवुड के कई स्टार्स ऐसे हैं, जिन्हें हिंदी सिनेमा को सितारों की एक्टिंग, डांस मूव्स या फिर उनका अंदाज पसंद आता है। विक्की कौशल, जो आज लोगों के दिलों में अपनी एक जगह उनका एक वीडियो सामने आया है, जो आईफा का है। इस वीडियो में विक्की कौशल और ऋतिक रोशन साथ नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर ऋतिक का विक्की के साथ डांस करना क्यों खास था?

‘एक पल का जीना’

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि विक्की कौशल कह रहे हैं कि मैं कॉलेज में जा ही रहा था और ‘कहो ना प्यार है’ आई थी। विक्की ने आगे कहा कि मुझे किसी ने बताया था कि ऋतिक सर उन्हीं से मिलते हैं, जिन्हें ‘एक पल का जीना’ पर डांस करना आता हो। मैंने तीन दिन तक रिर्हसल की थी कि जब ऋतिक सर मुझे देखेंगे तो मैं शुरू हो जाऊंगा, लेकिन उन्होंने ऐसी कोई डिमांड नहीं की और वो बहुत स्वीट हैं।

---विज्ञापन---

क्या बोले विक्की कौशल?

विक्की ने आगे कहा कि अब मुझे मौका मिला है और इसके बाद वो ऋतिक से परमिशन लेते हैं कि अगर आप एग्री करें तो मैं आपके साथ स्टेज पर ‘एक पल का जीना’ पर डांस करना चाहता हूं। इसके बाद ऋतिक मान जाते हैं और कहते हैं कि 20 साल टू लेट, लेकिन अब इसे करते हैं। हालांकि, इसके बाद ऋतिक, अभिषेक बच्चन को भी बुलाते हैं, लेकिन अभिषेक कहते हैं कि मैं इस पल को खराब नहीं करना चाहता हूं।

---विज्ञापन---

‘छावा’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं विक्की

इसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि विक्की और ऋतिक जमकर ‘एक पल का जीना’ पर डांस करते हैं। दोनों की जोड़ी साथ में बेहद कमाल की लगती है और अब उनका ये वीडियो इंटरनेट पर आज भी चर्चा में आ जाता है। इसी के साथ अगर विक्की कौशल की बात करें तो एक्टर इन दिनों अपनी फिल्म ‘छावा’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- ‘कोइंसिडेंस या जानबूझकर…’, Dhanashree का एयरपोर्ट से वीडियो वायरल, आखिर ऐसा क्या हुआ?

First published on: Apr 19, 2025 01:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें