---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मैं बेहोश होने वाली थी…’, Urfi Javed ने ऐसा क्यों कहा? किससे मिलते ही गदगद हैं फैशन दीवा

IIFA Awards 2025: आईफा अवॉर्ड्स (IIFA Awards 2025) में उर्फी जावेद का भी जलवा देखने को मिला। सोशल मीडिया पर फैशन दीवा के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनपर फैंस प्यार लुटा रहे हैं।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Mar 9, 2025 14:05
urfi javed
urfi javed

IIFA Awards 2025: आईफा अवॉर्ड्स (IIFA Awards 2025) का आयोजन जयपुर में हुआ। इस इवेंट में तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। आईफा अवॉर्ड्स में फैशन दीवा उर्फी जावेद ने भी अपने लुक से सबका ध्यान खींचा। हालांकि, इस दौरान उर्फी अपनी आइडियल से भी मिली। अब आप भी सोच रहे होंगे आखिर कौन है उर्फी का आइडियल? तो आइए जानते हैं…

उर्फी ने शेयर किया पोस्ट

दरअसल, उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इस पोस्ट में फैशन दीवा ने बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस करीना कपूर खान के साथ अपनी फोटो शेयर की है। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में करीना कपूर को टैग करते हुए लिखा है कि मेरी आइडियल से मिलिए। इतना ही नहीं बल्कि instantbollywood ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उर्फी अपनी आइडियल के बारे में बात करती नजर आ रही हैं।

---विज्ञापन---
urfi javed

urfi javed

‘फॉलो कर लो यार’

इस वीडियो में उर्फी जावेद कह रही हैं कि मेरा शो ‘फॉलो कर लो यार’ नॉमिनेटेड है और इसलिए ही मैं यहां हूं। उर्फी ने आगे कहा कि जब मैं पहले आई, तो सोच रही थी कि मैं अवॉर्ड जीत जाऊं, अवॉर्ड जीत जाऊं, लेकिन फिर मैंने करीना कपूर को देखा। करीना कपूर खुद आई मेरे पास और बोली कि उर्फी… और मैं बेहोश होने वाली थी। मैंने कहा कि मेरा अवॉर्ड तो हो गया। मैं करीना कपूर से मिल ली, बात खत्म।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

आईफा अवॉर्ड्स 2025

अब उर्फी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स भी इस पर प्यार लुटा रहे हैं। गौरतलब है कि उर्फी जावेद अक्सर ही अपने नए-नए लुक से फैंस को सरप्राइज करती रहती है। आईफा अवॉर्ड्स 2025 की बात करें तो इस इवेंट में भी उर्फी अलग अंदाज में पहुंची थी। इस इवेंट में उर्फी ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था, जो बेहद अलग था। इस ड्रेस में उर्फी बेहद खूबसूरत भी लग रही थी।

यह भी पढ़ें- Nadaaniyan देखने को मजबूर करेंगी ये 5 बातें, Netflix पर स्ट्रीमिंग का उठाएं लुत्फ

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Mar 09, 2025 02:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें