---विज्ञापन---

IB 71 Trailer Released: सामने आया विद्युत जामवाल की फिल्म का ट्रेलर, Spy Agent बन लगाएंगे जान की बाजी

IB 71 Trailer Released: एक्टर विद्युत जामवाल इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर हैं। बेहद कम फिल्मों के जरिए ही उन्होंने अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली है। अब एक बार फिर वे अपने फैंस के बीच आने के लिए तैयार हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म IB 71 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। रिलीज हुआ IB […]

Edited By : Shivani Misra | Updated: Apr 24, 2023 17:07
Share :

IB 71 Trailer Released: एक्टर विद्युत जामवाल इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर हैं। बेहद कम फिल्मों के जरिए ही उन्होंने अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली है। अब एक बार फिर वे अपने फैंस के बीच आने के लिए तैयार हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म IB 71 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

रिलीज हुआ IB 71 का ट्रेलर (IB 71 Trailer Released)

अपने एक्शन, फिटनेस और हार्ड वर्क के जरिए इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाले एक्टर विद्युत जामवाल एक बार फिर फैंस के बीच आने के लिए तैयार हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म IB 71 जल्द ही थिएटर में रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज करते हुए खुद एक्टर ने इसकी जानकारी दी है।

---विज्ञापन---

विद्युत जामवाल ने शेयर किया ट्रेलर

एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए एक लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा है। ट्रेलर में 1971 के भारत को दिखाया गया है। फिल्म के जरिए एक बार फिर भारत, चीन और पाक घेरे में हैं। इस फिल्म के जरिए विद्युत पेचीदा अंडरकवर ऑपरेशंस करते हुए नजर आ रहे हैं। वे इसमें स्पाई एजेंट का रोल प्ले कर रहे हैं।

 

जिस पल से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है उस वक्त से फैंस विद्युत को इस रोल में देखने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अभी से ही क्रेज बनता दिखाई दे रहा है। कुछ ही घंटो में फिल्म के ट्रेलर को कई बार री-ट्वीट और शेयर किया जा चुका है।

12 मई को रिलीज होगी फिल्म

संकल्प रेड्डी के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म मल्टी स्टारर फिल्म है। इसमें विद्युत जामवाल के साथ अनुपम खेर, विशाल जेठवा, अश्वथ भट्ट भी अहम रोल प्ले करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म के जरिए एक्टर विद्युत जामवाल पहली बार प्रोडक्शन में उतर रहे हैं। वे अब्बास सैय्यद के साथ इस जिम्मेदारी को निभा रहे हैं। वहीं, आदित्य शास्त्री, आदित्य चौकसी और शिव चनाना आईबी 71 के को-प्रोड्यूसर्स हैं और गुलशन कुमार की कंपनी टी-सीरीज फिल्म और रिलायंस एंटरटेनमेंट मिलकर इस फिल्म को प्रेजेंट कर रहे हैं। फिल्म इसी साल 12 मई को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी।

HISTORY

Edited By

Shivani Misra

First published on: Apr 24, 2023 05:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें