ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ का पूरे देश को बेसब्री से इंतजार है। ‘वॉर 2’ साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। YRF Spy Universe की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के लिए हर कोई एक्साइटेड है। बॉलीवुड और साउथ के 2 बड़े स्टार्स इस फिल्म में एक साथ आ रहे हैं। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को स्क्रीन शेयर करते हुए देखने के लिए फैंस भी इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। वैसे ये भी कहा जा रहा है कि ये दोनों इस फिल्म में आमने-सामने होंगे।
‘वॉर 2’ कब होगी रिलीज?
‘वॉर 2’ को लेकर काफी हाइप देखने को मिल रही है। इसी बीच अब मेकर्स ने इस बिग बजट फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। अब ‘वॉर 2’ की रिलीज डेट ऑफिशियली अनाउंस कर दी गई है। इसे अनाउंस करने का अंदाज बेहद अलग है। OCD Times ने X हैंडल से एक वीडियो जारी किया है। इसमें स्पाई यूनिवर्स की व्हाट्सएप चैट देखने को मिल रही है। यहां शाहरुख खान सभी को हैप्पी होली विश कर रहे हैं। फिर ऋतिक, दीपिका, कैटरीना और सलमान खान का रिप्लाई आता है।
‘वॉर 2’ की रिलीज डेट हुई आउट
फिर आलिया भट्ट और शरवरी वाघ का मैसेज देख टाइगर यानी सलमान सवाल करते हैं कि ‘अरे, बच्चों को किसने जोड़ा?’ तो पठान यानी शाहरुख खान जवाब देते हैं, ‘अरे तुम लोग तो RAW छोड़कर चले गए, किसी को तो संभालना होगा ना?’ फिर कैटरीना और दीपिका मिलकर आलिया और शरवरी का हौसला बढ़ाती हैं। इसी तरह से YRF Spy Universe के सभी स्पाई इस चैट में नजर आते हैं और ये वीडियो और भी फनी हो जाता है। आखिर में ‘वॉर 2’ की रिलीज डेट रिवील होती है।
Must say… you have set it up brilliantly even before we have started our marketing of #War2 🔥😎💥😱💪 … there will be mayhem in cinemas on 14 August 2025, worldwide… 😈⚠️‼️🚨🤯 https://t.co/eVmQRLLJtG
---विज्ञापन---— Yash Raj Films (@yrf) March 16, 2025
यह भी पढ़ें: अर्जुन कपूर का स्ट्रगल और फ्रस्ट्रेशन पर आया बयान, एक्टर ने दिया खास मंत्र
अगस्त में सिनेमाघरों में मचेगी तबाही
आपको बता दें, ‘वॉर 2’ 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब यशराज फिल्म्स ने ट्वीट कर कहा है कि 14 अगस्त 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में ‘वॉर 2’ के आने से तबाही मच जाएगी। फिल्म को लेकर अभी से बज बनने लगा है। अब ये ग्रुप चैट देखकर YRF Spy Universe की सभी फिल्मों की यादें फैंस के मन में ताजा हो गई होंगी और सभी हिट हैं तो अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म से भी फैंस की उम्मीदें बढ़ गई हैं।