---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Housefull 5 X Review: दो क्लाइमैक्स और 20 स्टार्स…, ‘हाउसफुल 5’ देख क्या बोली ऑडियंस?

Housefull 5 X Review: अक्षय कुमार की कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म हाउसफुल 5 आज 6 जून को रिलीज हो गई है। फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद ऑडियंस ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी हैं। आइए जानते हैं कि ऑडियंस की क्या राय है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jun 6, 2025 11:36
Housefull 5 X Review
हाउसफुल 5 का एक्स रिव्यू। Photo Credit- Instagram

Housefull 5 X Review: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म की खासियत ये है कि इस बार 8-10 नहीं बल्कि पूरे 20 स्टार्स एक साथ एक ही फिल्म में नजर आए हैं। इसके अलावा पहली बार दो क्लाइमैक्स के साथ ‘हाउसफुल 5’ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए आई है। एडवांस बुकिंग में तगड़ी परफॉर्मेंस देखने के बाद उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म अक्षय कुमार के करियर की टर्निंग प्वाइंट साबित होगी। खैर यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन उससे पहले ‘हाउसफुल 5’ देख चुके ऑडियंस की प्रतिक्रिया जान लेते हैं।

हाउसफुल 5 को मिल रहे पॉजिटिव रिएक्शन

‘हाउसफुल 5’ आज शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद ऑडियंस ने सोशल मीडिया के जरिए अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। शुरुआती रिएक्शन में फिल्म को पॉजिटिव रिएक्शन मिल रहे हैं। एक यूजर ने फिल्म देखने के बाद लिखा, ‘#Housefull5 शुरू से अंत तक जबरदस्त मनोरंजन है। यह हंसी, ऊर्जा और क्लासिक #AkshayKumar और सभी अभिनेताओं से भरपूर है, पारिवारिक दर्शक इसका आनंद लेंगे।’

---विज्ञापन---

दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सुपर स्टार #AkshayKumar वापस आ गए हैं। Housefull 5 का क्रेज इतना है कि सुबह के शो में लंबी कतार लग जाती है और थिएटर अब स्टेडियम में बदल गया है। #Housefull5 #Housefull5Review #Housefull5A’

तीसरे यूजर ने नरगिस फाखरी की तारीफ करते हुए लिखा, ‘नरगिस फाखरी वापस आ गई हैं। मुझे लगा था कि अब वह सिर्फ टटलूबाज जैसी टीवी सीरीज ही करेंगी।’

एक अन्य यूजर ने वीडियो के जरिए फिल्म की तारीफ की और लिखा, ‘हाउसफुल 5 फर्स्ट हाफ रिव्यू….कॉमेडी किंग!’

यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE: Housefull 5 बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ से लेगी ओपनिंग? ट्रेड एनालिस्ट ने दिया जवाब

कुछ लोगों ने जताई निराशा

एक यूजर ने लिखा, ‘सॉरी अक्षय कुमार सर, मैं बचपन से आपका प्रशंसक हूं और हमेशा आपका प्रशंसक रहूंगा, लेकिन मुझे यह देखकर बहुत दुख होता है कि आपकी फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही हैं, एक प्रशंसक के रूप में मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप साल में केवल 2 फिल्में ही सिनेमा में रिलीज करें और उनका अच्छे से प्रचार भी करें।’

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हाउसफुल 5 मॉर्निंग शो….पूरा थिएटर मैंने बुक कर लिया है 1 टिकट से।’

यहां देखें अन्य रिएक्शन

गौरतलब है कि ‘हाउसफुल 5’ को साजिद नाडियाडवाला ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म के पहले चार पार्ट रिलीज किए जा चुके हैं। इस बार कॉमेडी मर्डर मिस्ट्री के साथ फिल्म के पांचवें पार्ट ने दस्तक दी है।

First published on: Jun 06, 2025 11:34 AM

संबंधित खबरें