Housefull 5 X Review: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म की खासियत ये है कि इस बार 8-10 नहीं बल्कि पूरे 20 स्टार्स एक साथ एक ही फिल्म में नजर आए हैं। इसके अलावा पहली बार दो क्लाइमैक्स के साथ ‘हाउसफुल 5’ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए आई है। एडवांस बुकिंग में तगड़ी परफॉर्मेंस देखने के बाद उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म अक्षय कुमार के करियर की टर्निंग प्वाइंट साबित होगी। खैर यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन उससे पहले ‘हाउसफुल 5’ देख चुके ऑडियंस की प्रतिक्रिया जान लेते हैं।
हाउसफुल 5 को मिल रहे पॉजिटिव रिएक्शन
‘हाउसफुल 5’ आज शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद ऑडियंस ने सोशल मीडिया के जरिए अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। शुरुआती रिएक्शन में फिल्म को पॉजिटिव रिएक्शन मिल रहे हैं। एक यूजर ने फिल्म देखने के बाद लिखा, ‘#Housefull5 शुरू से अंत तक जबरदस्त मनोरंजन है। यह हंसी, ऊर्जा और क्लासिक #AkshayKumar और सभी अभिनेताओं से भरपूर है, पारिवारिक दर्शक इसका आनंद लेंगे।’
#Housefull5Review : ⭐⭐⭐⭐#Housefull5 is awesome entertainment from start to finish, it’s full of laughter, energy and classic #AkshayKumar and all actors
Family audience will enjoy #Housefull5A #thuglifecollection pic.twitter.com/NOtrkSl7TY— FinnIsaac (@Finnajith) June 6, 2025
---विज्ञापन---
दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सुपर स्टार #AkshayKumar वापस आ गए हैं। Housefull 5 का क्रेज इतना है कि सुबह के शो में लंबी कतार लग जाती है और थिएटर अब स्टेडियम में बदल गया है। #Housefull5 #Housefull5Review #Housefull5A’
Super Star #AkshayKumar is back 🔥
The craze for Housefull 5 is so much that there is a long queue in the morning show and the theatre has now turned into a stadium.🔥🔥🔥🔥#Housefull5 #Housefull5Review #Housefull5A pic.twitter.com/5VwaQ7XmRK
— Rahul Gupta (@RahulGu04197245) June 6, 2025
तीसरे यूजर ने नरगिस फाखरी की तारीफ करते हुए लिखा, ‘नरगिस फाखरी वापस आ गई हैं। मुझे लगा था कि अब वह सिर्फ टटलूबाज जैसी टीवी सीरीज ही करेंगी।’
Nargis Fakhri is back. I thought she would only do TV series like Tatlubaaz now.#Housefull5Review #Housefull5A #Housefull5 pic.twitter.com/WKPk109uSq
— Glamour Uncut (@GlamourUncut) June 6, 2025
एक अन्य यूजर ने वीडियो के जरिए फिल्म की तारीफ की और लिखा, ‘हाउसफुल 5 फर्स्ट हाफ रिव्यू….कॉमेडी किंग!’
Housefull 5 First Half Review….Comedy King ! 🤗 #AkshayKumar #Housefull5 #Housefull5Review #Housefull5A #Housefull5Reviewpic.twitter.com/FJRZB9Z4h7
— SKYFORCE JAN 24 (@manishb39535679) June 6, 2025
यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE: Housefull 5 बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ से लेगी ओपनिंग? ट्रेड एनालिस्ट ने दिया जवाब
कुछ लोगों ने जताई निराशा
एक यूजर ने लिखा, ‘सॉरी अक्षय कुमार सर, मैं बचपन से आपका प्रशंसक हूं और हमेशा आपका प्रशंसक रहूंगा, लेकिन मुझे यह देखकर बहुत दुख होता है कि आपकी फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही हैं, एक प्रशंसक के रूप में मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप साल में केवल 2 फिल्में ही सिनेमा में रिलीज करें और उनका अच्छे से प्रचार भी करें।’
Sorry Akshay Kumar sir, I am your fan since childhood and will always remain your fan, but I feel very sad to see that your films are not performing well, as a fan I request you to release only 2 films in cinema in a year & also promote them well. @akshaykumar #Housefull5A pic.twitter.com/tSXw2VjbqW
— Akki kumarʰᵒᵘˢᵉᶠᵘˡˡ⁵ (@Akkikum25438841) June 4, 2025
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हाउसफुल 5 मॉर्निंग शो….पूरा थिएटर मैंने बुक कर लिया है 1 टिकट से।’
Housefull 5 Morning Show….Pura Theatre Maine Book Kar Liya hai 1 ticket Se 🤣🤣#Housefull5A #Housefull5Review #Housefull5 pic.twitter.com/YOkaN7rzIi
— Bipin Singh (@bipinsinghreal) June 6, 2025
यहां देखें अन्य रिएक्शन
#Housefull5 is all set to create history at box office. MASS RAMPAGE ON. Single screens are on fire. Multiplexes will join the party from evening.
All set to take bumper opening— Ashish Payal (@AshishPaya41303) June 6, 2025
#Housefull5 is a hilarious joyride! #Akshay‘s comic timing is gold, stealing every scene wth his expression. Entire cast delivers great performances, wth crackling chemistry n lol moments. The ultimate songs are catchy n vibrant, perfectly matching the film’s high-octane vibe. pic.twitter.com/4MEfrt60HY
— 𝐑 🕊️ዪ° (@AdrRishi) June 5, 2025
गौरतलब है कि ‘हाउसफुल 5’ को साजिद नाडियाडवाला ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म के पहले चार पार्ट रिलीज किए जा चुके हैं। इस बार कॉमेडी मर्डर मिस्ट्री के साथ फिल्म के पांचवें पार्ट ने दस्तक दी है।