अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को रिलीज हुए आज 16 जून को 11 दिन हो गए हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाकर रखी है। कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ भी चिकट खिड़की पर है। इस फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो गए हैं। हालांकि, कमल की फिल्म का टिकट विंडो पर बुरा हाल है। इस बीच इन दोनों फिल्मों की कमाई के लेटेस्ट आंकड़े आ गए हैं। आइए जानते हैं कि किस फिल्म ने कितनी कमाई की है?
‘हाउसफुल 5’ की कमाई क्या?
अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.68 करोड़ रुपये की कमाई की है। 10वें दिन के मुकाबले फिल्म की कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है। इसी के साथ अगर कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ के कारोबार की बात करें तो फिल्म ने 12वें दिन 0.29 करोड़ रुपये कमाए हैं। ‘ठग लाइफ’ की कमाई लगातार गिरती जा रही है।
दोनों फिल्मों का टोटल कलेक्शन
बता दें कि अभी इन दोनों ही फिल्मों की कमाई के ये आंकड़े शुरुआती और अनुमानित हैं और इनमें बदलाव भी हो सकता है। इसी के साथ अगर इनकी टोटल कमाई की बात करें तो ‘हाउसफुल 5’ ने 157.93 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। वहीं, फिल्म ‘ठग लाइफ’ 46.84 करोड़ रुपये कमा चुकी है। अब देखने वाली बात होगी कि इन फिल्मों की कमाई कहां जाकर रुकेगी?
27 जून को रिलीज होंगी कई फिल्में
वहीं, अगर बॉक्स ऑफिस की बात करें तो टिकट खिड़की पर कई फिल्में आने के लिए तैयार खड़ी हैं। वैसे तो सभी फिल्में 27 को रिलीज होंगी, लेकिन इस बार बॉक्स ऑफिस पर सुपरक्लैश होगा। 27 जून को रिलीज होने की लिस्ट में काजोल की फिल्म ‘मां’, मांचू विष्णु की मच-अवेटेड फिल्म ‘कन्नप्पा’, सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘निकिता रॉय’।
कौन-सी फिल्म ज्यादा ओपनिंग करेगी?
इसके अलावा फिल्म ‘ज्ञानवापी फाइल्स’ और रेखा की सुपरहिट फिल्म ‘उमराव जान’ रि-रिलीज के लिए हैं। एक साथ इतनी सारी फिल्मों के आने से ‘हाउसफुल 5’ और ‘ठग लाइफ’ के कलेक्शन पर इसका सीधा असर देखने को मिलेगा। देखने वाली बात होगी कि सभी फिल्मों में कौन-सी फिल्म ज्यादा ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर एंट्री करेगी?
यह भी पढ़ें- ‘दो जोड़ो में…’, RJ Mahvash को किसकी तलाश? चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने सरेआम कर दी ये डिमांड