---विज्ञापन---

प्लास्टिक सर्जरी बनी हॉलीवुड एक्ट्रेस की जान की दुश्मन, Beauty Queen के निधन से फैंस को लगा गहरा सदमा

Hollywood Actress Jacqueline Arrieri Died: खूबसूरत दिखने का भूत लोगों पर इस कदर सवार रहता है कि वह उसके लिए कुछ भी कर सकते हैं। कुछ लोग प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लेते हैं तो वहीं कुछ अन्य तरीके अपनाते हैं। हालांकि कई बार प्लास्टिक सर्जरी के केस भी बिगड़े हैं। हाल ही में पूर्व ब्यूटी […]

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Oct 7, 2023 08:12
Share :
Jacqueline Arrieri Died
image credit: google

Hollywood Actress Jacqueline Arrieri Died: खूबसूरत दिखने का भूत लोगों पर इस कदर सवार रहता है कि वह उसके लिए कुछ भी कर सकते हैं। कुछ लोग प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लेते हैं तो वहीं कुछ अन्य तरीके अपनाते हैं। हालांकि कई बार प्लास्टिक सर्जरी के केस भी बिगड़े हैं। हाल ही में पूर्व ब्यूटी क्वीन और अभिनेत्री जैकलीन कैरियरी का 48 साल की उम्र में निधन हो गया। अर्जेंटीना की मशहूर एक्ट्रेस के निधन की खबर के बाद पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। एक्ट्रेस के निधन की वजह उनकी प्लास्टिक सर्जरी बनी है।

यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan की फिल्म ने दुनियाभर में बजाया अपने नाम का डंका, Jawan ने रच दिया इतिहास

---विज्ञापन---

सौंदर्य प्रतियोगिता में उपविजेता रही थीं जैकलीन कैरियरी

अर्जेंटीना मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार कई चिकित्सीय जटिलताएं पैदा हुईं, जिससे खून का थक्का बन गया और उनकी दुखद मृत्यु हो गई। जब उन्होंने अंतिम सांस ली तो उनके बच्चे क्लोए और जूलियन उनके पास ही थे। डेली मेल के अनुसार अभिनेत्री और ब्यूटी क्वीन की मौत की खबर सैन राफेल वेंडिमिया के सोशल नेटवर्क के माध्यम से घोषित की गई थी। जैकलीन को अपने जिले की रानी का ताज पहनाया गया था और वह 1996 में अर्जेंटीना में सैन राफेल एन वेंडिमिया अंगूर फसल उत्सव में सौंदर्य प्रतियोगिता में उपविजेता भी रही थीं।

---विज्ञापन---

जेमी फॉक्स ने अपने दोस्त को दी श्रद्धांजलि

हॉलीवुड स्टार स्टार जेमी फॉक्स ने अपने साथी अभिनेता और लंबे समय के दोस्त कीथ जेफरसन की मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा ‘यह दुखद है’। जैंगो अनचेन्ड स्टार ने कीथ की मौत की खबर को लेकर फॉक्स ने अपने कैप्शन में लिखा, ‘कीथ, आप पूर्ण अनुग्रह के अलावा कुछ भी नहीं रहे हैं, आपका पूरा जीवन आपका दिल शुद्ध है, आपके लिए प्यार अथाह है, आप बहुत अच्छे थे।’ बता दें कि 53 साल की उम्र में अभिनेता की कैंसर से मौत हो गई है।

keith jefferson

image credit: google

मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं

फॉक्स ने कहा, ‘हम सभी आपको बहुत याद करेंगे। इसे ठीक होने में काफी समय लगेगा। अलविदा, मेरे दोस्त…मैं तुमसे प्यार करता हूं।’ फॉक्स ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘अभी सब कुछ दुखदायी है, इन तस्वीरों को देखकर उन यादों को फिर से जीना मुश्किल हो रहा है, जब हम बहुत अच्छा समय बिता रहे थे, तुम्हें हमेशा याद करने वाला हूं।’ उन्होंने आगे कहा ‘जब से हम कॉलेज में मिले थे, आप अच्छे थे, भगवान आपको शांति दे, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे अपने दोस्त RIP @कीथ जेफरसन के बारे में ऐसे शब्द लिखने पड़ेंगे।’

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Oct 07, 2023 08:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें