---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

फैशन नहीं आसान, इन 3 हसीनाओं की वॉक में दिखा जुनून, एक तो फिल्म की दिलाएगा याद

3 हसीनाओं के लेटेस्ट लुक चर्चाओं में बने हुए हैं। इनके लुक इतने कॉम्प्लिकेटेड थे कि ऐसा लग रहा था जैसे काम के चक्कर में ये काफी कुछ दांव पर रखकर आई हैं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Apr 14, 2025 15:01
Hina Khan Tanisha Mukherjee Ahsaas Channa
Hina Khan Tanisha Mukherjee Ahsaas Channa File Photo

हाल ही में हुए एक फैशन शो की खूब चर्चा चल रही है। कई हसीनाओं ने अपने फैशन सेंस से इस इवेंट में चार चांद लगा दिए। वहीं, 3 एक्ट्रेसेस पर लोगों की नजरें ठहर गईं। रैंप पर इनके कपड़े और इनका कॉन्फिडेंस इतना जबरदस्त था कि इस फैशन के लिए उन्होंने कितने पापड़ बेले उसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। हालांकि, 2 एक्ट्रेस तो इस दौरान ऊप्स मोमेंट तक का शिकार होते-होते बची हैं। वो कहते हैं ना फैशन करना है तो कभी-कभी कम्फर्ट को छोड़ना पड़ता है। इन तीनों को देखकर ऐसा ही लग रहा है जैसे इस इवेंट के लिए उन्होंने काफी रिस्क लिया है।

हिना खान

पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान जब रैंप पर उतरीं तो उनकी खूबसूरती पर फैंस फिदा हो गए। हालांकि, वो रैंप पर वॉक करते हुए दो बार डगमगाईं। हिना खान अपनी स्कर्ट में उलझ गई थीं और इसके चक्कर में वो 2 बार गिरते-गिरते बची हैं। इसके बाद भी वो रुकी नहीं और न ही हिना खान का कॉन्फिडेंस कम हुआ। हिना खान उसी हौसले के साथ आगे बढ़ती रहीं और अब उन्हें देखकर कुछ लोगों को फैशन मूवी का सीन भी याद आ सकता है। किस तरह मॉडल्स रैंप पर हादसे होने पर भी खुद को संभालती हैं और शो रुकने नहीं देतीं।

अहसास चन्ना

अहसास चन्ना भी हाल ही में एक बेहद हटके अंदाज में नजर आई हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें एक्ट्रेस ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। ये ड्रेस तो अलग है ही, लेकिन अहसास ने सैंडल की जगह जो पहना है वो काफी यूनिक है। ऐसा लग रहा है, जैसे वो टेडी बियर पांव में पहनकर बाहर निकल गई हों। इस फुटवियर के चक्कर में अहसास चन्ना भी गिरते-गिरती बची हैं। एक्ट्रेस को एक-एक कदम बड़ा संभलकर रखना पड़ रहा था।

यह भी पढ़ें: Alia Bhatt की इन 7 परफॉरमेंस में दिखी वर्सेटिलिटी, कभी लवर गर्ल तो कभी डेयरिंग अंदाज

तनीषा मुखर्जी

काजोल की बहन तो इंटरनेट पर छाई हुई हैं। ब्लैक नेट वाली ट्रांसपैरेंट ड्रेस में तनीषा मुखर्जी ने सभी के होश उड़ा दिए। एक्ट्रेस का ये बोल्ड लुक देखकर सभी की आंखें खुली रह गईं। ड्रेस पर लगे व्हाइट फूलों से प्राइवेट पार्ट्स को कवर किया गया था। अब इस ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया जा रहा है क्योंकि तनीषा की ड्रेस वाकई काफी रिवीलिंग थी।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Apr 14, 2025 03:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें