ShaHina Vido: टेलीविजन सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। बीते दिन एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां से उन्होंने दिल्ली के लिए उड़ान भरी। इसी दौरान एक्ट्रेस ने फ्लाइट के अंदर से एक पिक्चर साझा की जिसमें वो टेलीविजन एक्टर शहीर शेख (Shaheer Sheikh) संग नजर आईं। वहीं, अब एक्ट्रेस ने शहीर संग एक वीडियो (Hina Shaheer Video) पोस्ट किया है, जिसमें दोनों की बॉन्डिंग देख फैंस कयास लगा रहे हैं कि जरूर दोनों के बीच कुछ पक रहा है।
हिना खान के जरिए पोस्ट (Hina Khan Post) किए गए वीडियो में वो शहीर शेख संग ट्यूनिंग बिठाती नजर आई हैं। साथ ही दोनों को पॉपुलर मूवी ‘कुछ-कुछ होता है’ से काजोल और शाहरुख के डायलॉग को रीक्रिएट करते देखा जा रहा है। इस पोस्ट के साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है,’बस दोस्तो की बात है…शहीर शेख इतनी जोर से मारने की जरूरत नहीं थी, वह अपने कार्यों को बहुत गंभीरता से लेता है।’ इसके साथ ही उन्होंने अपने और शहीर के लिए पॉपुलर हुए हैशटैग ‘शाहिना’ (#ShaHina) का इस्तेमाल करते हुए बताया है कि ऐसे कंटेंट और भी आते रहेंगे।
शहीर-हिना का ये वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है, चंद मिनटों में क्लिप को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं साथ ही ये सिलसिला लगातार जारी है। वहीं, वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,’आप दोनों को साथ देखने के लिए हमेशा एक्साइटेड रहते हैं।’ दूसरे ने लिखा,’आप दोनों बहुत क्यूट हो यार।’ एक अन्य लिखते हैं,’ये जोड़ी बेस्ट है।’
बताते चलें कि हिना खान सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को भी लोगों के साथ शेयर करती देखी जाती हैं। हालांकि, अक्सर बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल (Hina Khan Boyfriend) के साथ हसीन पिक्चर्स पोस्ट करने वाली हिना ने बीते लंबे समय से उनके साथ कोई फोटो साझा नहीं की है। ऐसे में उन्हें और शहीर को साथ देख लोग अलग-अलग कयास लगाने लगे हैं। कुछ यूजर्स का ये मानना है कि दोनों के बीच दोस्ती से कुछ ज्यादा है। ये भी बताते चलें कि हिना और शहीर दोनों ही कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं। साथ ही इन सितारों को ‘बारिश बन जाना’, ‘मोहब्बत है’ में भी साथ देखा जा चुका है।