---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Hina Khan को कैंसर के दर्द के बीच Google से मिली खबर, सर्च में टॉप 5 में रही एक्ट्रेस

Hina Khan: हिना खान के दर्द ने उन्हें एक अलग कामयाबी पर पहुंचा दिया है। एक्ट्रेस का नाम अब गूगल की इस साल दुनियाभर में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले 10 सेलिब्रिटीज की लिस्ट में आया है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Dec 11, 2024 12:45
Hina Khan
Hina Khan

Hina Khan: हिना खान ब्रेस्ट कैंसर की वजह से कई तकलीफों का सामना कर रही हैं। एक्ट्रेस का जब भी हेल्थ अपडेट सामने आता है तो फैंस को बड़ा झटका लगता है और हिना की हालत देख सभी चिंता में डूब जाते हैं। हाल ही में हिना की हॉस्पिटल से एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वो कॉरिडोर में चल रही थीं और उनके एक हाथ में यूरिन बैग और दूसरे हाथ में ब्लड बैग दिख रहा था। हिना खान को इस मजबूर अवस्था में देखकर हर किसी का दिल रो रहा था। वहीं, अब हिना को लेकर एक और बड़ी जानकारी सामने आई है।

कैंसर के बीच हिना खान को मिली गुड न्यूज

हिना खान और उनके फैंस के लिए एक बड़ी गुड न्यूज है। अब एक्ट्रेस के हाथ कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के बीच बड़ी कामयाबी लगी है। इस कामयाबी का गूगल से खास कनेक्शन है। दरअसल, अब उन्हें सिर्फ भारत नहीं बल्कि दुनिया भर से फैंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है। अब इसी प्यार की बदौलत वो गूगल की 2024 की सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट में शामिल हो गई हैं। हैरानी की बात तो ये है कि इस लिस्ट में सिर्फ 3 ही भारतीय सेलिब्रिटीज नजर आए हैं और उनमें भी एक नाम हिना खान का है।

---विज्ञापन---

दुनियाभर के लोग क्यों सर्च कर रहे हिना खान का नाम?

इससे पता चला है कि हिना खान की पॉपुलैरिटी वैश्विक स्तर पर है और उन्हें लेकर फैंस कितने जागरूक हैं। आपको बता दें, हिना खान को इस साल इसलिए भी गूगल पर बेहद सर्च किया गया है, क्योंकि पहले तो उन्होंने अपने ब्रेस्ट कैंसर से ग्रस्त होने की शॉकिंग खबर दी थी। इसके बाद वो वो अपने ट्रीटमेंट की जानकारी शेयर करती हुई नजर आईं और इतना ही नहीं ट्रीटमेंट के साइड इफेक्ट रिवील करके भी हिना ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। हिना खान कैंसर से पीड़ित होने के बावजूद जो पाजिटिविटी फैला रही हैं, वो भी लोग देखना चाहता हैं।

यह भी पढ़ें: Kartik Aaryan के फेल होने का किसको है इंतजार? सुपरहिट देने के बाद भी नहीं मिला इंडस्ट्री का सपोर्ट

हिना के अलावा लिस्ट में निम्रत कौर के नाम ने सबको चौंकाया

इसलिए उन्हें पूरी दुनिया के लोग सर्च कर रहे हैं। हिना के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर (Nimrat Kaur) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इस साल उन्हें लेकर जो कंट्रोवर्सी हुई है, वो उनके सबसे ज्यादा सर्च किए जाने का कारण है। दरअसल, हाल ही में ऐसी रूमर्स सामने आई थीं कि अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन को धोखा देकर निम्रत कौर से अफेयर चला रहे हैं। इस अफवाह ने निम्रत कौर को जो पॉपुलैरिटी दिलाई उसका असर गूगल पर दुनियाभर में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट में साफ दिखाई दे रहा है।

First published on: Dec 11, 2024 12:45 PM

संबंधित खबरें