रोजलीन खान के कई गंभीर आरोपों के बाद अब हिना खान ने भी अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। हालांकि, हिना अपने पोस्ट में किसी का नाम नहीं ले रही हैं, लेकिन वो इशारों-इशारों में ये जरूर जाहिर कर रही हैं कि वो किसके बारे में बात कर रही हैं। आपको ये भी बताना चाहेंगे कि रोजलीन ने न सिर्फ इंंटरव्यू में हिना खान को गलत साबित करने की कोशिश की है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी लगातार उनके खिलाफ पोस्ट शेयर कर रही हैं। अब रोजलीन ने हिना खान के साथ-साथ बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को भी अपनी आलोचना का निशाना बना लिया है।
हिना ने पोस्ट के जरिए दिया जवाब
आपको बता दें रोजलिन खान ने हिना पर कैंसर के बारे में गलत और झूठी जानकारी फैलाने का आरोप लगाया है। वो लगातार एक के बाद एक पोस्ट शेयर करके इंटरनेट यूजर्स का ध्यान आकर्षित कर रही हैं और सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब जब उनके खिलाफ ऐसा सब कुछ हो रहा है, तो हिना भी चुप नहीं रह पाईं और उन्होंने रोजलीन को ‘ईंट का जवाब पत्थर से दिया’ है। हिना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक रील शेयर की है, जिसे देखकर यह आसानी से समझा जा सकता है कि वो ये पोस्ट किसके लिए कर रही हैं।