Hina Khan Crying on World Cancer Day: विश्व कैंसर दिवस के मौके पर अभिनेत्री हिना खान ने एक इवेंट में हिस्सा लिया और अपने अनुभवों को साझा किया। कैंसर का दर्द झेल रहीं हिना खान इस दौरान स्पीच देते हुए काफी भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू आ गए। हिना फिलहाल ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रही हैं और उनका ये सफर लगातार संघर्ष और मुश्किलों से भरा रहा है। शायद यही वजह रही कि वो काफी इमोशनल नजर आईं।
हिना खान के छलके आंसू
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में हिना खान ने बताया कि कैंसर के बारे में रिपोर्ट आने का पल कितना मुश्किल होता है, लेकिन जब उस रिपोर्ट में कुछ नहीं आता तो वो कितनी बड़ी राहत और खुशी की बात होती है। हिना कहती हैं, ‘आपको नहीं अंदाजा है कि वो कितना सुखद एहसास होता है जब आपकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है। जब आपके टेस्ट में कैंसर का कोई संकेत नहीं मिलता, तो वो कितनी बड़ी राहत होती है, मुझसे पूछिए, ये कितना मुश्किल है जब आप वो रिपोर्ट पढ़ते हैं।’ ये कहते हुए हिना की आंखों में आंसू थे और उनकी आवाज भी काफी भारी हो गई।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
स्पीच देते हुए रोने लगीं हिना
हिना ने कैंसर की जर्नी पर बात करते हुए आगे कहा, ‘वो घंटी जिसकी आवाज से आपको ये पता चलता है कि आपकी जांच रिपोर्ट आ चुकी है और डॉक्टर बताते हैं कि कैंसर का पता चला है। उससे भी बड़ी खुशी ये है कि जब रिपोर्ट में कुछ नहीं आता। जब आपकी रिपोर्ट क्लियर होती है तो आपके पैसे और समय की मेहनत बेकार नहीं जाती और ये एक बेहद बड़ी राहत होती है।’
काम को हिना ने रखा जारी
गौरतलब है इस मुश्किल दौर में भी हिना खान ने अपनी प्रोफेशनल जिंदगी को जारी रखा है। हाल ही में वो शो ‘गृह लक्ष्मी’ में नजर आईं और इसके अलावा कई एड शूट्स भी करती हैं। उनके फैंस को हमेशा उनके एक्टिव रहने की आदत है, भले ही वो कैंसर का इलाज करवा रही हों। हिना ने छोटे पर्दे पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो से पहचान बनाई थी, जिसमें उन्होंने अक्षरा का किरदार निभाया था। ये किरदार उन्हें स्टार बना गया था और आज भी लोग उन्हें इसी भूमिका के लिए याद करते हैं।
यह भी पढ़ें: Veer Pahariya का उड़ाया मजाक तो पिट गए मशहूर कॉमेडियन, Sky Force एक्टर ने घटना से झाड़ा पल्ला