---विज्ञापन---

कैंसर से जूझ रही Hina khan के नए पोस्ट से फैंस परेशान, एक्ट्रेस ने अल्लाह से की खास प्रार्थना

Hina Khan New Post Viral: ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज का बहादुरी से सामना कर रहीं हिना खान का ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिससे फैंस कंफ्यूज हो गए हैं। आइए आप भी जान लीजिए कि वो क्या है...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Jan 17, 2025 17:51
Share :
Hina Khan New Post Viral
Hina Khan New Post Viral

Hina Khan New Post Viral: हिना खान (Hina Khan) टीवी की हो स्टार हैं जिन्हें घर-घर में जाना जाता है। एक्ट्रेस ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की ‘अक्षरा’ के रूप में ऐसी शोहरत हासिल की कि हर कोई उनका दीवाना हो गया। चेहरे पर मासूमियत और आंखों में एक अलग सी चमक रखने वाली इस हसीना के लिए साल 2024 मुश्किलों भरा रहा। एक्ट्रेस ने साल की शुरुआत में बता दिया था कि वो ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से गुजर रही हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली हिना ने हाल ही में इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसे देख फैंस कंफ्यूज से हो गए हैं। आइए आप भी देख लीजिए…

मुश्किलों भरा रहा साल 2024

हिना खान की हिम्मत की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। कैंसर से जूझ रहीं हिना ने जब अपनी बीमारी के बारे में बताया था तो फैंस काफी चिंता में पड़ गए थे। लेकिन एक्ट्रेस ने हिम्मत नहीं छोड़ी और कैंसर का डटकर सामना किया। उन्होंने अपनी इस दुखद जर्नी की हर पल की खबरें सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए शेयर की जिससे उन्हें उनके चाहने वालों का सपोर्ट मिला।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कैंसर से लड़ रही Hina Khan के नए पोस्ट से बढ़ी फैंस की चिंता, एक्ट्रेस ने लिखा- ‘दुख दूर नहीं’…

हिना के नए पोस्ट से फैंस कंफ्यूज

हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में हिना ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है- अल्लाह आपके साथ वो चमत्कार कर दे, जिसके लिए आप प्रार्थना कर रहे हैं। ऐसे में लोगों को समझ नहीं आ रहा कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों लिखा। क्या वो किसी परेशानी में हैं या फिर इस परेशानी के समय में अल्लाह के रहम-ओ-करम का शुक्रिया अदा कर रही हैं।

---विज्ञापन---
Hina Khan New Post Viral

Hina Khan New Post Viral

गृहलक्ष्मी को लेकर खबरों में छाईं हिना

इन दिनों हिना खान अपनी बीमारी की वजह से नहीं बल्कि अपने प्रोजेक्ट की वजह से खबरों में छाई हुई हैं। उनकी वेब सीरीज ‘गृह लक्ष्मी’ 16 जनवरी को OTT प्लेटफॉर्म EPIC ON पर स्ट्रीम हो गई है। जिस तरह हिना ने रियल लाइफ में मुश्किलों का सामना किया है और बहादुरी का परिचय दिया है। उसी तरह शो में भी एक्ट्रेस ने बहादुर और दमदार महिला का किरदार निभाया है।

यह भी पढ़ें: ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली ने झेला कास्टिंग काउच का दर्द, ऑन स्क्रीन मिथुन संग कर चुकी रोमांस

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Jan 17, 2025 05:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें