Rupali Ganguly on Casting Couch: ‘अनुपमा’ (Anupama) फेम रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने शो से घर-घर में अपनी खास पहचान बनाई है। उनका रोल इतना खास है कि हर किसी का फेवरेट हो गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि छोटे पर्दे से पहले रुपाली बड़े पर्दे पर भी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। सिंपल सी दिखने वाली रुपाली भी कास्टिंग काउच के दर्द को झेल चुकी हैं। आइए जानते हैं ऐसा क्या हुआ था ‘अनुपमा’ के साथ…
मिथुन के संग कर चुकी हैं रोमांस
रुपाली गांगुली ने फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने सिर्फ 16 साल की उम्र से ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। एक्ट्रेस ने बंगाली फिल्म से एक्टिंग में डेब्यू किया और इसके बाद मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्म ‘अंगारा’ में भी रोमांस किया। ये फिल्म साल 1996 में आई थी, जो सफल नहीं रही। उन्होंने फिल्मों में काम न करने का फैसला कर लिया और छोटे पर्दे पर छा गईं।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan की रीढ़ की हड्डी में रह गया था चाकू का टुकड़ा, डॉक्टर का शॉकिंग खुलासा
कास्टिंग काउच पर क्या बोलीं रुपाली
रुपाली गांगुली ने हाल ही में पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू किया। जिसमें उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में बताया और कास्टिंग काउच के बारे में भी बात की। रूपाली ने कहा कि उन्होंने फिल्मों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, इसके अलावा उन्होंने कास्टिंग काउच पर भी बात की और कहा कि कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिन्होंने कास्टिंग काउच का सामना न किया हो। लेकिन मेरे जैसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने इस दर्द को झेला है। एक्ट्रेस ने कहा कि कास्टिंग काउच की वजह से ही उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली।
अनुपमा ने दिलाई खास पहचान
रुपाली गांगुली ने असली पहचान अनुपमा से ही पाई है। इस शो के लिए एक्ट्रेस ने अनुपमा के डायरेक्टर राजन शाही का दिल से शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा कि एक समय ऐसा आ गया था जब वो लो फील करने लगी थीं, लेकिन फिर अनुपमा ने ऐसा गर्व फील करवाया कि आज वो उनकी पहचान बन गया है। इसके लिए रुपाली ने राजन शाही को धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ें: कैंसर से लड़ रही Hina Khan के नए पोस्ट से बढ़ी फैंस की चिंता, एक्ट्रेस ने लिखा- ‘दुख दूर नहीं’…