हिना खान सोशल मीडिया पर पूरी तरह से छाई हुई हैं। एक्ट्रेस हाल ही में पहली बार अपने छोटे बालों के साथ नजर आई थीं। कीमोथेरेपी के बाद से हिना खान विग लगाकर ही किसी इवेंट में शामिल हो रही थीं, लेकिन अब उनके अपने बाल वापस आ चुके हैं। ऐसे में हिना खान को देखकर फैंस बेहद खुश नजर आए। एक्ट्रेस को इस दौरान उनकी पॉपुलर वेब सीरीज ‘ग्रह लक्ष्मी’ के लिए प्रोमिसिंग एक्टर (फीमेल) का अवॉर्ड भी मिला।
हिना खान ने अवॉर्ड मिलने के बाद शेयर किया वीडियो
अब इस अवॉर्ड को लेते हुए हिना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में हिना खान ने इस सीरीज के प्रोड्यूसर से अपनी गुस्ताखी की माफी भी मांगी है। अब हिना खान ने ऐसा क्या कर दिया कि उन्हें अवॉर्ड लेने के बाद प्रोड्यूसर कौशिक इजारदार से माफी मांगनी पड़ी? अब ये तो आप एक्ट्रेस का पोस्ट देखने के बाद ही समझेंगे। दरअसल, वीडियो में हिना होस्ट अपारशक्ति खुराना और कुब्रा सैत को गले मिलते हुए और फिर अवॉर्ड लेकर स्पीच देते हुए नजर आ रही हैं।
ग्रह लक्ष्मी के प्रोड्यूसर से मांगी माफी
इस वीडियो को शेयर करते हुए हिना खान ने लिखा, ‘अपने करियर के इन 16 सालों में मैंने बहुत सारे अवॉर्ड्स जीते हैं, लेकिन मैंने कभी भी किसी अवॉर्ड के बाद कोई विनिंग स्पीच या स्टेज पर इंटरैक्शन पोस्ट नहीं किया। लेकिन ये बहुत स्पेशल था क्योंकि ग्रह लक्ष्मी की शूटिंग के दौरान मैं बहुत मुश्किल समय से गुजर रही थी और इसके बाद बहुत कुछ हुआ। ये ग्रह लक्ष्मी के लिए पहला अवॉर्ड है… ग्रह लक्ष्मी टीम को बधाई।’
यह भी पढ़ें: किन सेलेब्स ने ठुकराया ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ का ऑफर? लम्बी होती जा रही लिस्ट
इवेंट में हिना खान से हुई ये चूक
हिना खान ने आगे लिखा, ‘ये अवॉर्ड ग्रह लक्ष्मी की पूरी टीम के लिए है, लेकिन मेरे खास फ्रेंड कौशिक इजारदार को खास मेंशन करना चाहूंगी।
आपने इसे प्रोड्यूस किया, आप ही थे जिन्होंने सब कुछ हैंडल किया और आपने ये सुनिश्चित किया कि हम सभी में से बेस्ट मिले। मैं माफी चाहती हूं, मैं पूरी तरह से ब्लैंक हो गई थी और वहां आपका नाम नहीं ले पाई, इस उमड़ते प्यार ने मुझे अभिभूत कर दिया।’ इसके बाद हिना ने सभी को शुक्रिया कहा और फैंस से सवाल भी किया कि उन्हें हिना का नया लुक कैसा लगा?