---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कब आएगा Hera Pheri 3 का टीजर? Suniel Shetty ने बताया IPL से खास कनेक्शन

सुनील शेट्टी ने अपनी फिल्म 'हेरा फेरी 3' के टीजर रिलीज की जानकारी दी है। इसका IPL से क्या कनेक्शन? अब सुनील शेट्टी ने वो भी रिवील कर दिया है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: May 5, 2025 14:57
Hera Pheri 3
Hera Pheri 3 File Photo

अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की फिल्म ‘हेरा फेरी’ के सीक्वल का फैंस लम्बे समय से इंतजार कर रहे हैं। इस कॉमेडी एक्शन फिल्म के देश में करोड़ों दीवाने हैं। 25 साल पहले इस फिल्म का पहला पार्ट रिलीज हुआ था और आज तक इसकी फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर अभी भी ‘हेरा फेरी’ के डायलॉग्स सुनने को मिलते हैं। वहीं, जब से इस बात का ऐलान हुआ है कि इस फिल्म का सीक्वल आ रहा है, फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

‘हेरा फेरी 3’ को लेकर खास अपडेट

अब लोगों की ये खुशी डबल होने वाली है। सुनील शेट्टी ने अब ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर खास अपडेट दे दिया है। एक्टर ने रिवील किया है कि जल्द ही ‘हेरा फेरी 3’ का टीजर आने वाला है। अब ये टीजर कब आएगा वो भी एक्टर ने रिवील कर दिया है। आपको बता दें, ‘हेरा फेरी 3’ के टीजर का IPL से खास कनेक्शन है। अब वो क्या है? चलिए जानते हैं।

---विज्ञापन---

कब रिलीज होगा ‘हेरा फेरी 3’ का टीजर?

आपको बता दें, सुनील शेट्टी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘केसरी वीर’ के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। इस दौरान अपने हालिया इंटरव्यू में एक्टर ने ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर भी बात की और खास जानकारी शेयर की। एक्टर से पूछा गया कि उनकी फिल्म कितनी कम्पलीट हुई है? इसके जवाब में सुनील शेट्टी ने कहा, ‘अभी शुरू हुई है। हमने टीजर शूट किया हुआ है। मुझे लगता है IPL के दौरान रिलीज होगा। हम एक्साइटेड हैं क्योंकि सेम टीम है। जब हम तीनों साथ में होते हैं, तो आस-पास वालों की हालत बहुत खराब होती है।’

यह भी पढ़ें: ‘वो उसके लिए ठीक नहीं’, Babil Khan के सपोर्ट में आया Shalin Bhanot का पोस्ट

फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार

अब ये सुनकर फैंस फिल्म को लेकर और भी बेताब हो गए हैं। ‘हेरा फेरी 3’ का टीजर जल्द ही आने वाला है। IPL के दौरान ही फैंस को गुड न्यूज मिल जाएगी। अब अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी को एक बार फिर साथ देखने का मौका मिलने वाला है। जब ये तीनों साथ दिखे थे, तभी से ‘हेरा फेरी 3’ का क्रेज बना हुआ है। टीजर के बाद तो फिल्म को लेकर फैंस का खुमार बढ़ जाएगा।

First published on: May 05, 2025 02:57 PM

संबंधित खबरें