परेश रावल के ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने की खबर सामने आने के बाद से ही फैंस सोशल मीडिया पर नए बाबू भैया के लिए अपने-अपने सुझाव देने लगे हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन हैं और ये एक कॉमेडी फिल्म है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में पंकज त्रिपाठी का नाम भी सामने आया है। लेकिन क्या वो सच में परेश रावल की जगह लेंगे? चलिए जानते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कहा।
पंकज त्रिपाठी का बयान
बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में जब पंकज त्रिपाठी से पूछा गया कि सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ‘हेरा फेरी 3’ के लिए परफेक्ट मान रहे हैं, तो उन्होंने कहा, “मैंने भी ये सुना और पढ़ा है, लेकिन मुझे इस पर यकीन नहीं होता। परेश जी बहुत ही बेहतरीन एक्टर हैं। मैं उनके सामने कुछ भी नहीं हूं। मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं और मुझे नहीं लगता कि मैं इस किरदार के लिए सही हूं।”
परेश रावल ने क्यों छोड़ी फिल्म ?
HT City ने मंगलवार को बताया कि अक्षय कुमार ने अपने प्रोडक्शन हाउस, केप ऑफ गुड फिल्म्स के जरिए परेश रावल को ₹25 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा है। उनका कहना है कि परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग शुरू करने और कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद अचानक फिल्म छोड़ दी, जो कि प्रोफेशनली ठीक नहीं था।
इसके जवाब में रविवार को परेश रावल ने X पर लिखा, “मैं साफ-साफ कहना चाहता हूं कि मैंने फिल्म छोड़ी है लेकिन इसका कारण डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ कोई भी झगड़ा नहीं है। मैं उन्हें बहुत मानता हूं और उनका सम्मान करता हूं।”
पंकज त्रिपाठी के आने वाले प्रोजेक्ट्स
पंकज त्रिपाठी जल्द ही ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ में नजर आएंगे। इस सीरीज में उनके साथ बर्खा सिंह, मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, मीता वशिष्ठ, आशा नेगी, श्वेता बसु प्रसाद और खुशबू आत्रे भी अहम रोल में दिखेंगे। यह शो 29 मई से जिओहॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Dipika Kakar की ननद बनीं मां, सबा इब्राहिम ने दिया बेटे को जन्म