धर्मेंद्र इन दिनों अपने स्वास्थ्य को लेकर के चर्चा में हैं. पिछले दिनों उनकी झूठी निधन की खबर ने हलचल ही मचा दिया था. ऐसे में अब वह घर लौट चुके हैं. बीते दिन ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया, जिसके बाद अब हेमा मालिनी ने पहली बार मीडिया से बात करते हुए धर्मेंद्र का हेल्थ अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि घरवालों को उनकी चिंता सता रही है और बच्चे रात भर सोए नहीं हैं. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वह इस समय कमजोर नहीं पड़ सकती हैं.
दरअसल, हेमा मालिनी ने सुभाष के झा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र की सेहत के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि उनके लिए यह आसान समय नहीं है. धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर सभी कंसर्न हैं. बच्चे बॉबी, सनी देओल ईशा और परिवार के लोग सोए नहीं हैं. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वह इस समय कमजोर नहीं पड़ सकती हैं. उन पर बहुत भारी जिम्मेदारी है लेकिन और वह खुश हैं कि धर्मेंद्र अस्पताल से वापस आ चुके हैं. चिंता खत्म हो गई है कि वह घर आ गए हैं. हेमा मालिनी ने कहा कि धर्मेंद्र को उनसे प्यार करने वाले लोगों के आसपास रहने की जरूरत है, परिवार की जरूरत है. अंत में एक्ट्रेस ने कहा कि बाकी सब ऊपर वाले के हाथ में है.
यह भी पढ़ें: Hema Malini को नहीं मिलेगा Dharmendra की प्रॉपर्टी का कोई हिस्सा, आखिर क्या है वजह?
निधन की अफवाहों पर निकाला था गुस्सा
बहरहाल, 10 नवंबर को धर्मेंद्र के निधन की झूठी अफवाहें सामने आई थीं. इस पर देओल परिवार ने कड़ा रुख अपनाया था. हेमा मालिनी ने इस पर गुस्सा जाहिर किया था. हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अफवाहों पर फटकार लगाई थी और कहा था कि जो हो रहा है वो माफ करने योग्य नहीं है. उन्होंने आगे लिखा था कि कैसे जिम्मेदार चैनल किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबरें फैला सकते हैं, जो धीरे-धीरे रिकवर हो रहे हैं. इसे उन्होंने बेहद ही असम्मानजनक व्यवहार बताया था. साथ ही परिवार और उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने का अनुरोध किया था.
यह भी पढ़ें: Dharmendra और Hema Malini की उम्र में कितना फासला? प्यार के लिए तोड़ी थी धर्म की बेड़ियां
गौरतलब है कि सनी देओल का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें उन्हें पैपराजी पर गुस्सा जाहिर करते हुए देखा गया था. इसमें वह अपशब्द बोलते हुए भी नजर आए थे. उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा था कि शर्म आनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: ‘आपके घर में मां-बाप हैं, शर्म करो…’, धर्मेंद्र की बिगड़ी हालत के बीच सनी देओल को किस पर आया गुस्सा?










