---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Hema Malini ने खरीदी नई कार, लग्जरी कार की पूजा करती दिखी ड्रीम गर्ल, देखें वीडियो

Hema Malini: ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के कार कलेक्शन मे एक नई कार और जुड़ गई है। जी हां, हेमा मालिनी ने एक ब्रांड न्यू एमजी एम9 खरीदी है। सोशल मीडिया पर हेमा का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Sep 1, 2025 21:56
Hema Malini
Hema Malini ने खरीदी नई कार। image credit- instagram

Hema Malini: ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के पास कई लग्जरी कार हैं। इस बीच अब एक्ट्रेस के कार कलेक्शन मे एक नई कार और जुड़ गई है। जी हां, हेमा मालिनी ने एक ब्रांड न्यू एमजी एम9 खरीदी है। सोशल मीडिया पर हेमा का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में हेमा मालिनी कार की पूजा करती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

हेमा मालिनी ने खरीदी नई कार

दरअसल, पॉपलुर सेलेब्रिटी इंस्टाग्राम पेज विरल भयानी ने अपने पेज पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़ी-सी कार वेलकम कवर के साथ नजर आ रही है। फिर हेमा मालिनी आती हैं और वो कार के कवर को हटाती हैं और उसको रिवील करती हैं। इसके बाद हेमा ताली बजाती हैं और फिर कार की पूजा करती हैं।

---विज्ञापन---

ड्राइविंग सीट पर नजर आईं एक्ट्रेस

कार की पूजा करने के बाद एक्ट्रेस ड्राइविंग सीट पर बैठती हैं और पोज देती हैं। साथ ही वो स्माइल करती हुई नजर आती हैं। इसके बाद हेमा कार की बैक साइड आती हैं और कार की डिक्की में गुब्बारों के संग उनकी फोटोज लगी हैं। हेमा प्यार से कार में लगी फोटोज को निहारती हैं और कैमरे के सामने पोज देती हैं। अब हेमा की नई कार एमजी एम9 के प्राइज की करें तो इस कार की कीमत लगभग 75 लाख रुपये है।

---विज्ञापन---

यूजर्स ने दी बधाई

वीडियो के सामने आने के बाद फैंस ने हेमा को नई कार के लिए खूब बधाइयां दी हैं। एक यूजर ने इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट किया कि आपको बहुत बधाई मैम। दूसरे यूजर ने लिखा कि बहुत सुंदर है। तीसरे यूजर ने कहा कि मैम बहुत खुश लग रही हैं, बहुत बधाई। चौथे यूजर ने लिखा कि ड्राइविंग सीट पर हेमा जी कमाल लग रही हैं। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस वीडियो पर किए हैं।

यह भी पढ़ें- 9 साल पुरानी वो सीरीज, जिसका थ्रिलर खोल देगा दिमाग, आ चुके हैं 6 सीजन

First published on: Sep 01, 2025 09:56 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.