---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘कुड़ी बड़ी चंगी है…’, बालों में गजरा-कांजीवरम साड़ी में हेमा मालिनी को पहली बार देख फिदा हो गए थे धर्मेंद्र

Hema Malini Dharmendra First Meet: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) आज 77 साल की हो गई हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर आपको उनकी और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात के बारे में बता रहे हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Oct 16, 2025 12:47
Hema Malini, Hema Malini Birthday, Happy Birthday Hema Malini
77 साल की हुईं हेमा मालिनी. (Photo- Social Media)

Hema Malini Dharmendra Love Story: सिनेमा जगत की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini) आज यानी कि 16 अक्टूबर को अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं. वह साउथ से ताल्लुक रखती हैं. लेकिन हिंदी सिनेमा में उन्होंने कदम रखने के लिए अच्छी खासी पॉपुलैरिटी हासिल की. आज भी लोग उनकी एक झलक पाने का इंतजार करते हैं. लेकिन गुजरे जमाने में जब वह पर्दे पर आती थीं तो फिल्म इंडस्ट्री कई स्टार्स तक की आंखें खुली की खुली रह जाती थीं. ऐसा ही कुछ हाल धर्मेंद्र का हुआ था जब उन्होंने पहली बार ड्रीम गर्ल को देखा था, जबकि वह उस समय पहले से ही शादीशुदा थे तो चलिए बताते हैं उनकी पहली मुलाकात के बारे में.

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की पहली मुलाकात बेहद ही दिलचस्प रही थी. इनकी फर्स्ट मुलाकात एक इत्तेफाक थी. लेकिन, हेमा और धर्मेंद्र के लिए ये हमेशा ही यादगार रही. इनकी पहली मुलाकात का जिक्र हेमा मालिनी की ऑटो बायोग्राफी ‘हेमा मालिनी बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में किया है. इसमें बताया गया है कि एक्टर ने जब पहली बार हेमा मालिनी को देखा था तो वह खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए थे. वह पहली नजर में ही एक्ट्रेस की खूबसूरती के कायल हो गए थे. इनकी पहली मुलाकात के ए अब्बास की फिल्म के प्रीमियर के दौरान हुई थी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Pankaj Dheer Family: अपने पीछे छोड़ गए सिनेमाई विरासत, परिवार में पत्नी-बेटा और कौन?

कांजीवरम साड़ी और गजरा लगाकर पहुंची थीं हेमा मालिनी

‘हेमा मालिनी बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ के अनुसार, प्रोड्यूसर अनंत स्वामी की मां ने एक्ट्रेस की मां को कहा था कि अगर उनकी बेटी को पॉपुलैरिटी चाहिए तो उन्हें प्रीमियर में शामिल होना चाहिए. ऐसे में जब उन्हें अब्बास की फिल्म के प्रीमियर में जाने का मौका मिला तो वो इसके लिए मान गईं. हेमा मालिनी ने बताया कि वहां जाने के लिए उनकी मां ने खुद उन्हें तैयार किया था. इस दौरान उन्होंने कांजीवरम साड़ी के साथ बालों में गजरा लगाया था. इश दौरान उनका लुक देखते ही बन रहा था. वह बेहद ही खूबसूरत दिखी थीं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की ‘बसंती’ की फिल्मी लव स्टोरी, कई बार ठुकराया ‘ही-मैन’ का प्रपोजल; फिर ऐसे हुई शादी

पहली नजर में ही हेमा मालिनी पर फिदा हो गए थे धर्मेंद्र

इस प्रीमियर में धर्मेंद्र भी मौजूद थे. हेमा मालिनी ने अपनी पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए आगे बताया था कि प्रीमियर का जब इंटरवल हुआ था तब उन पर धर्मेंद्र की नजर पड़ी थी, जिसके बाद आज तक नहीं हटी. धर्मेंद्र पहले ही शशि कपूर के साथ स्टेज पर थे. ऐसे में एक्ट्रेस को देखते ही धर्मेंद्र ने शशि कपूर से कहा था कि ‘कुड़ी बड़ी चंगी है.’ इस बात को खुद एक्ट्रेस ने सुना था. लेकिन उन्होंने उनकी बातों को अनसुना कर दिया था. हेमा मालिनी ने किताब में बताया था कि उन्हें उनकी बातें सुनकर शर्म आने लगी थी. इसी दौरान उनको धर्मेंद्र और शशि कपूर से राज कपूर की ड्रीम गर्ल कहकर मिलवाया गया था. अभिनेत्री ने बताया था कि वह उन दिनों राज कपूर से साथ फिल्म ‘सौदागर’ कर रही थीं, जो रिलीज नहीं हुई थी.

‘तुम हसीन मैं जवां’ से परवान चढ़ा था प्यार

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का प्यार तब परवान चढ़ा था, जब दोनों ने साथ काम किया. पहली मुलाकात के बाद ऐसा समय आया जब दोनों को साथ में स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला. ‘तुम हसीन मैं जवां’ के लिए धर्मेंद्र और हेमा साथ आए थे. इस फिल्म के बाद दोनों के लिंकअप की खबरें सामने आने लगी थी. हालांकि, एक्टर पहले से ही शादीशुदा थे. इसकी वजह से कई बार हेमा ने उनके प्रपोजल को ठुकराया भी था. वहीं, उनकी मां को भी ये रिश्ता मंजूर नहीं था. लेकिन, एक्ट्रेस भी धर्मेंद्र के प्यार के आगे नतमस्तक हो गईं. पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही धर्मेंद्र ने साल 1980 में हेमा मालिनी से शादी कर ली. बताया जाता है कि इसके लिए उन्होंने अपना धर्म तक बदल लिया था. लेकिन एक्टर इस बात से इनकार करते हैं.

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 15 मिनट की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म, जिसमें दिखेगा अधेड़ उम्र वाला रोमांस; इस OTT पर मौजूद

First published on: Oct 16, 2025 12:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.