पॉपुलर एक्टर हर्षवर्धन राणे सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। राणे खुद से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ भी शेयर करते रहते हैं। वहीं, इस साल यानी 2025 में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म आने वाली है और फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसकी जानकारी खुद राणे ने खुद फैंस के साथ शेयर की है, जिसके बाद लोगों में इस अपकमिंग फिल्म के लिए एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट आया सामने
हर्षवर्धन राणे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि क्लैप बोर्ड की तस्वीर नजर आ रही है। इस पोस्ट में जो लोकेशन नजर आ रही है वो शूटिंग की लोकेशन लग रही है। वहीं, अगर इस क्लैप बोर्ड की बात करें तो इस पर लिखा है कि पहले दिन के पहले शॉट का पहला टेक। इतना ही नहीं बल्कि पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
पोस्ट को शेयर करते लंबा-चौड़ा कैप्शन
इसके अलावा पोस्ट को फिल्म के मेकर्स देसी मूवी फैक्ट्री ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। साथ ही सोनम बाजवा के इंस्टा पर भी ये पोस्ट नजर आ रहा है। वहीं, इस पोस्ट पर अब यूजर्स ने भी अपना-अपना रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि बधाई हो। दूसरे यूजर ने कहा कि सनम तेरी कसम 2। तीसरे यूजर ने कहा कि आप लोगों को बहुत शुभकामनाएं।
यूजर्स ने दी बधाई
गौरतलब हैं कि हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ इस साल फरवरी के महीने में फिर से रिलीज की गई थी। इस फिल्म की रि-रिलीज पर खूब तारीफ हुई थी और फिल्म ने बेहद कमाल का कलेक्शन किया था। हालांकि, जब फिल्म पहली बार सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तब उसे उस तरह का प्यार नहीं मिला था, लेकिन इस फिल्म ने रि-रिलीज पर धमाका किया और फिल्म के दूसरे पार्ट का भी ऐलान पहले ही हो चुका है।
यह भी पढ़ें- ‘मम्मी मैं बीयर पीना चाहता हूं…’, जब गोविंदा मां से लेना चाहते थे परमिशन, निर्मला देवी ने क्या कहा?