Harshvardhan Rane: पॉपुलर एक्टर हर्षवर्धन राणे इन दिनों अपनी फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ की वजह से खूब लाइमलाइट बटोर रहे हैं। हर्षवर्धन राणे को लेकर सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक कई किस्से सुनने को मिल जाएंगे। इस बीच अब हर्षवर्धन राणे ने अपने उन 9 सालों पर बात की, जो फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ से अब तक रहे हैं। आइए जानते हैं कि बीते नौ सालों के बारे में हर्षवर्धन राणे का क्या कहना है?
मैं नौ साल पहले स्क्रीन पर आया था- राणे
हर्षवर्धन राणे ने हाल ही में News24 से खास बातचीत की। गौरतलब है कि हर्षवर्धन ने कहा था कि मेरे साथ जो किया वो न्यू कमर्स के साथ मत करना। इस एक्सक्लूसिव बातचीत में हर्षवर्धन राणे ने अपने पिछले नौ सालों के बारे में बात करते हुए कहा कि सच में ये नौ साल लोगों की नजरों में हैं क्योंकि मैं नौ साल पहले स्क्रीन पर आया था, तो लोगों को ये नौ साल दिख रहे हैं, लेकिन मैं सच बताऊं तो जब मैं 16 साल का था तब घर से भागा था, तो मेरे लिए ये वहां से शुरू हुआ है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
ये करीबन 25 साल की कहानी है- हर्षवर्धन
हर्षवर्धन राणे ने आगे कहा कि ये सच में लंबा समय है और मुझे लगता कि ये करीबन 25 साल की कहानी है। डिपेंड करता है कि वो एक्टर किस फेज में दिखे और आप उस फेज की बात करें, लेकिन मैंने ऐसा क्यों कहा, तो मुझे ये फील करने के लिए 25 साल लगे और यहां आने के बाद फिर नौ साल लगे। इसलिए मैं बस लोगों को यही कहना चाहता हूं कि जो लोग मेहनत कर रहे हैं कि रिजल्ट्स नहीं मिलने वाले लेकिन आपको मेहनत करनी है।
View this post on Instagram
पूरी शिद्दत से मेहनत करनी है- राणे
हर्षवर्धन राणे ने कहा कि आपको सुबह उठना है, अच्छे कपड़े पहनने हैं, जाना है, पूरी शिद्दत से मेहनत करनी है और वापस आकर चेक करना है कि कुछ रिजल्ट आया, नहीं आया तो कोई बात नहीं और अगले दिन फिर से इस साइकिल को रिपीट करना है। हां, ये एक बोरिंग साइकिल है, लेकिन आपको एक बोरिंग तरीके से ये काम करना है।
एक टाइम पर सब थक जाते हैं- हर्षवर्धन राणे
हर्षवर्धन राणे ने आगे कहा कि मैं ये नहीं कह रहा कि तब भी आपको सफलता मिलेगी, लेकिन हां एक टाइम पर भगवान, किस्मत, संभावना सब थक जाते हैं। तब आखिर में आपकी डेस्टिनी यही कहेगी कि अरे यार ये यहीं खड़ा है, इसको प्लीज दो। मैं और बाकी एक्टर भी इसका वेट करते हैं। इसलिए अपने वो वहां तक लेकर जाना है।
फिल्म ‘सनम तेरी कसम’
गौरतलब है कि हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ इन दिनों सिनेमाघरों में रि-रिलीज के बाद अफना जलवा दिखा रही है और फिल्म अच्छी खासी कमाई कर रही है। देखने वाली बात होगी कि इस फिल्म की कमाई कहां जाकर रुकेगी?
यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE: ‘मैं सब सही कर रहा हूं, थका तो’, Harshvardhan Rane ने क्यों कही ये बात?