---विज्ञापन---

Harrdy Sandhu को पुलिस ने हिरासत में लिया, आखिर क्या है मामला?

Harrdy Sandhu Detained By Chandigarh Police: सिंगर हार्डी संधु को लेकर बड़ी खबर आ रही है। हार्डी संधु को चंडीगढ़ पुलिस ने हिरासत में लिया है। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है मामला?

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 8, 2025 22:06
Share :
Harrdy Sandhu
Harrdy Sandhu

Harrdy Sandhu Detained By Chandigarh Police: बॉलीवुड के एक्टर और सिंगर्स अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। इस वक्त सिंगर हार्डी संधु को लेकर बड़ी खबर आ रही है। हार्डी संधु को चंडीगढ़ पुलिस ने हिरासत में लिया है। जैसे ही हार्डी को लेकर ये खबर सामने आई, तो सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ गई।

क्यों पुलिस हिरासत में हार्डी संधु?

News18 की रिपोर्ट के अनुसार जानकारी है कि सिंगर को बिना परमिशन के फैशन शो में परफॉर्म करने के लिए हिरासत में लिया गया है। चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में एक फैशन शो में बिना जरूरी परमिश के परफॉर्म करने के लिए सिंधु को हिरासत में लिया गया है। इस दौरान जैसे ही पुलिस ने सिंगर को हिरासत में लिया तो सिंधु के फैंस हैरान रह गए और अचानक से हुए इस घटना के चलते अफरा-तफरी जैसा माहौल बन गया।

---विज्ञापन---

मैनेजमेंट प्रोटोकॉल पर भी सवाल

हार्डी के हिरासत में आने के बाद अब इवेंट मैनेजमेंट प्रोटोकॉल पर भी सवाल उठ रहे हैं। हार्डी के हिरासत में आने के बाद फैंस भी टेंशन में हैं। हालांकि, अब देखने वाली बात होगी कि ये मामला आगे क्या मोड़ लेता है? गौरतलब है कि हार्डी अपनी आवाज से ना जाने कितने दिलों पर राज करते हैं। उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है और उन्हें खूब प्यार मिलता है।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Harrdy Sandhu (@harrdysandhu)

फिल्म ’83’

इसी के साथ अगर हार्डी की बात करें को उन्होंने फिल्म ’83’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बता दें कि ये फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम की 1983 विश्व कप जीत पर आधारित थी। इस फिल्म में हार्डी ने तेज गेंदबाज मदनलाल का किरदार निभाया था, जो लोगों को बेहद पसंद भी आया था। हार्डी के इस अभिनय के लिए दर्शकों ने उनकी खूब तारीफ भी की थी।

हार्डी के पॉपुलर गाने

वहीं, अगर हार्डी के गानों की बात करें तो उनके कई गाने ऐसे हैं, जो बेहद पॉपुलर है। इसमें यार ना मिलिया, क्या बात है, सोच, तितलियां वर्गा, बैकबोन, नहीं, बिजली बिजली, कुड़ियां लाहौर दी शामिल हैं। लोगों को ये गाने बेहद पसंद आते हैं और आज भी लोग इनके दीवाने हैं। एक्टिंग और सिंगिंग दोनों को लेकर ही हार्डी चर्चा में भी रहते हैं।

यह भी पढ़ें- कोरिया बॉय बैंड BTS’ V से लेकर बॉलीवुड एक्टर Hrithik Roshan तक… ये हैं दुनिया के हैंडसम-हंक मैन

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Feb 08, 2025 09:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें