---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

इन 2 एक्ट्रेस की शादी में आई दरार की खबरें, एक तो जल्द कर सकती हैं ‘बिग बॉस 19’ में एंट्री

Actresses Separation Rumours: दो खूबसूरत एक्ट्रेस की शादीशुदा जिंदगी में तूफान आने की खबरें सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि 'बिग बॉस 19' की एक्सपेक्टेड कंटेस्टेंट भी जल्द ही तलाक ले सकती हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Aug 4, 2025 19:07
Hansika Motwani Hunar Hali
क्या ये दोनों एक्ट्रेस लेने वाली हैं तलाक? (Photo Credit- Social Media)

Actresses Separation Rumours: हाल ही में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक के बाद एक शॉकिंग खबरें सामने आ रही हैं। एक साथ दो एक्ट्रेसेस की शादी टूटने की रूमर्स फैल गई हैं। हंसिका मोटवानी और हुनर हाली दोनों की पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ खबरें सामने आ रही हैं। इन दोनों ने अभी तक पति संग रिश्ते पर कुछ भी नहीं कहा है। आपको बता दें, हंसिका मोटवानी ने सोहेल खतुरिया से साल 2022 में शादी की थी। इसके बाद वो सोहेल के घर पर शिफ्ट हो गई थीं।

हंसिका मोटवानी की शादी आई टूटने की कगार पर?

अब कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस पति का घर छोड़कर अपनी मम्मी के घर लौट आई हैं। इसके पीछे की वजह सोहेल खतुरिया की जॉइंट फैमिली को बताया गया है। दरअसल, कहा जा रहा है कि सोहेल खतुरिया की जॉइंट फैमिली में एक्ट्रेस एडजस्ट नहीं कर पा रही थीं। हालांकि, हंसिका के खातिर पति ने उसी बिल्डिंग में दूसरा फ्लैट भी खरीदा, तब भी दोनों में बात नहीं बनी। अब दोनों के अलग रहने की खबरें सामने आ रही हैं। इसमें कितनी सच्चाई है वो तो खुद हंसिका मोटवानी ही बता सकती हैं।

---विज्ञापन---

हुनर हाली लेंगी पति से तलाक?

दूसरी तरफ टीवी एक्ट्रेस हुनर हाली की शादी में समस्याओं को लेकर भी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। ‘स्प्लिट्सविला’ फेम एक्टर मयंक गांधी संग हुनर हाली ने 9 साल पहले शादी की थी। अब कहा जा रहा है कि ये कपल अलग-अलग रह रहा है। इनकी शादी टूटने की कगार पर है। अभी तक इन दोनों ने अपने रिश्ते पर कोई सफाई नहीं दी है। हालांकि, कहा जा रहा है कि दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला कर लिया है और जल्द ही कोर्ट में दोनों तलाक की अर्जी भी दे सकते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन पर करती हैं कौन-सा टोटका? तुलसी का पत्ता खिलाने की बताई वजह

‘बिग बॉस’ में हो सकती है एंट्री

आपको बता दें, हुनर हाली एक तरफ अपने टूटते हुए रिश्ते की खबरों के कारण सुर्खियों में हैं, तो दूसरी तरफ उनके ‘बिग बॉस 19’ में आने की खबरें भी सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि सलमान खान के शो में हुनर हाली की एंट्री हो सकती है। उन्हें इस शो का ऑफर मिला है और वो इस रियलिटी शो में दिलचस्पी भी रखती हैं। अब इन खबरों में कितना दम है? वो तो आने वाले वक्त में पता चल ही जाएगा।

First published on: Aug 04, 2025 07:07 PM

संबंधित खबरें