पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हिंदुस्तान और पाकिस्तान के रिश्ते फिर से बिगड़ गए हैं। इस बार दोनों देशों के बीच चीजें पहले से ज्यादा खराब हो चुकी हैं और हालात और भी बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, कुछ चीजें हैं, जो अभी भी हिंदुस्तान और पाकिस्तान को जोड़े हुए हैं। ऐसा ही कुछ है पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के लिए भारतियों का प्यार और फिक्र। दूसरी तरफ हानिया आमिर भी अपने इंडियन फैंस की उतनी ही परवाह करती हैं, जितनी वो करते हैं।
इंडिया-पाक की टेंशन के बीच हानिया और बादशाह की बॉन्डिंग
इसके अलावा हानिया आमिर और बादशाह के बीच का प्यार भी तो है, जिसे दो मुल्कों की लड़ाई भी कम नहीं कर पाएगी। आपको बता दें, काफी समय से ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं कि बॉलीवुड सिंगर और रैपर बादशाह पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को डेट कर रहे हैं। कई बार इन दोनों की विदेश से साथ में तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर भी इनकी बॉन्डिंग देखने को मिलती है। खैर ये प्यार है या दोस्ती? अभी तक इसे लेकर तो कोई खुलासा नहीं हुआ है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
बादशाह ने नए गाने को लेकर दिया अपडेट
हालांकि, ये जरूर समझ आ गया है कि चाहे इंडिया और पाकिस्तान के बीच जंग ही क्यों ना छिड़ जाए, बादशाह और हानिया के रिश्ते में दरार नहीं आ सकती। अब इस बात का सबूत सोशल मीडिया पर मिला है। आपको बता दें, आज बादशाह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर रिवील किया कि उनका नया गाना ‘गलियों के गालिब’ 30 अप्रैल को रिलीज होने वाला है। उन्होंने टाइम रिवील करते हुए इस गाने का टीजर वीडियो भी जारी कर दिया। ये देखकर फैंस से ज्यादा उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड हानिया आमिर एक्साइटेड नजर आईं।

Hania Aamir
यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack पर क्या था Karan Veer Mehra की कविता का मतलब? ट्रोलिंग के बाद दी सफाई
हानिया की स्टोरी में दिखा बादशाह के लिए प्यार
हानिया आमिर ने बादशाह के इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इसके साथ ही पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने लिखा, ‘बनाया तूने गालिब, फाइनली।’ अब हानिया का इस टेंशन भरे माहौल में ये पोस्ट देखकर समझ आ रहा है कि चाहे कुछ भी हो जाए, वो बादशाह को यूं ही सपोर्ट करती रहेंगी। ना तो इन दोनों को ट्रोलिंग का डर है और ना ही जमाने की चिंता। ऐसे में अब फैंस भी उस दिन का इंतजार कर रहे हैं, जब ये दोनों खुलकर बताएंगे कि इनके बीच क्या चल रहा है?