पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। फवाद खान और हानिया आमिर भारत और पाकिस्तान दोनों देशों की नफरत का सामना कर रहे हैं। एक तरफ इंडिया के लोग इन दोनों को बैन करने की मांग कर रहे हैं। तो दूसरी तरफ पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताने के कारण पाकिस्तान की अवाम का गुस्सा इन आर्टिस्ट्स पर फूट रहा है। दोनों देशों से इस वक्त फवाद खान और हानिया आमिर को गालियां ही पड़ रही हैं।
आतंकी हमले पर फिर आया हानिया आमिर का बयान
बावजूद इसके हानिया आमिर लगातार आतंकी हमले पर टिप्पणियां कर रही हैं और चीजों को ठीक करने की कोशिश कर रही हैं। अब ट्रोलिंग और बॉयकॉट की डिमांड के बीच हानिया आमिर ने बंटवारे को लेकर चुप्पी तोड़ी है। इस वक्त हर तरफ या तो हिंदुस्तान-पाकिस्तान, या फिर हिन्दू-मुस्लिम चल रहा है। अब इस बंटवारे पर हानिया आमिर ने एक वीडियो शेयर कर अपना नजरिया पेश किया है।
बंटवारे पर आया हानिया आमिर का रिएक्शन
हानिया आमिर ने अपने X हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। ये पंकज त्रिपाठी की साल 2016 में रिलीज हुई इंग्लिश ड्रामा फिल्म मैंगो ड्रीम्स का एक क्लिप है। इसमें दो शख्स बैठे हुए हैं और बात कर रहे हैं। पंकज त्रिपाठी कहते हैं, ‘तुम्हारे परिवार को मुसलमानों ने मारा, मेरी बीवी की हत्या हिन्दुओं ने की और अल्लाह हमें एक साथ लाया।’ इसके बाद वीडियो में कहा जाता है, ‘जिन लोगों ने तुम्हारी बीवी को मारा और जिन लोगों ने मेरे परिवार को मारा, वो एक ही हैं। भगवान ने हमें नहीं बांटा, इंसानों ने बांटा है।’
God didn’t divide us, we did pic.twitter.com/lRfAytDYJb
---विज्ञापन---— Hania Aamir (@HaniaAamir__) April 24, 2025
यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack के बाद Karan Johar को हुई बेचैनी, बोले- ‘दिमाग से नहीं निकाल पा रहा…’
हानिया आमिर ने आतंवादियों के लिए मांगी कठोर सजा
अब इस वीडियो को शेयर करते हुए हानिया आमिर ने लिखा, ‘भगवान ने हमें नहीं बांटा, हमने बांटा है।’ हानिया ने ये अपना ये पोस्ट पिन कर लिया है। इस वीडियो के जरिए हानिया आमिर सभी लोगों को कहना चाहती हैं कि वो भले ही पाकिस्तानी हैं, लेकिन पहलगाम में हुई इस तरह की घटना से वो भी आहत हैं। आपको बता दें, हानिया ने अपने एक पोस्ट में आतंवादियों को कठोर सजा देने की भी मांग की है।