पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में बनी हुई हैं। पहलगाम आतंकी हमले पर हानिया ने खुलकर भारत का समर्थन किया है और वो इस घिनौनी घटना पर दुख जताती हुई भी नजर आ रही हैं। हानिया आमिर एक तरफ कश्मीर हुए हमले के बाद पीड़ितों के लिए दुखी हैं, तो दूसरी तरफ उन्हें पाकिस्तान के लोगों की भी चिंता हो रही है। वहीं, इन सबके बीच अब हानिया आमिर सरेआम भारत की एक बड़ी हार का जश्न मनाती हुई नजर आई हैं।
हानिया आमिर ने सेलिब्रेट की भारत की हार
हानिया आमिर ने अब एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो पाकिस्तान द्वारा भारत की हार पर खुशी जाहिर कर रही हैं। दरअसल, हाल ही में एक बॉक्सिंग मैच में पाकिस्तान ने भारत को हराया है। अब उसी से जुड़े एक पोस्ट को पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा है, ‘उस्मान वजीर की लगातार 16वीं जीत, उन्होंने बैंकॉक, थाईलैंड में भारतीय मुक्केबाज एस.ईश्वरन को दो मिनट के अंदर हराया।’
पाकिस्तानी बॉक्सर की जीत पर हानिया ने किया पोस्ट
अब भारत की इस हार का हानिया आमिर ने पोस्ट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है और उन्होंने पाकिस्तानी बॉक्सर उस्मान वजीर को इस पोस्ट में टैग भी किया है। इस शेयर करते हुए हानिया आमिर ने उस्मान वजीर को ‘चैम्प’ कहा है। अब हानिया आमिर का ये पोस्ट देखने के बाद उनके हिंदुस्तानी फैंस उनसे खफा हो सकते हैं। वैसे भी इंडिया में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को बॉयकॉट करने की मांग की जा रही है।

Hania Aamir
यह भी पढ़ें: ‘पाकिस्तान होगा तेरा बाप, हिंदुस्तान मेरी मां है’, Pahalgam Attack के बाद Siddharth Anand ने दी चेतावनी
हानिया आमिर का पोस्ट देख भड़केंगे हिंदुस्तानी
हानिया आमिर और फवाद खान इस वक्त लोगों के गुस्से का शिकार हो चुके हैं। अब ऐसा ना हो कि फवाद की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के गाने यूट्यूब से हटने और उनकी फिल्म पर भारत में कथित रोक लगने के बाद, हानिया आमिर भी चपेट में आ जाएं। हानिया आमिर की ये नादानी उन्हें काफी ज्यादा भारी पड़ सकती है। वैसे भी उनका कुछ भारतीय कलाकारों से खास कनेक्शन है।