---विज्ञापन---

Harsh Mayar के पास नहीं थी काम की कमी, फिर Gullak ही क्यों चुनी?

Harsh Mayar: बात जब गुल्लक की होती है, तो हर किरदार का अपने आपमें खास होना बनता है। आज हम आपको इस सीरीज के अमन मिश्रा यानी हर्ष मायर के बारे में बता रहे हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि गुल्लक में हर्ष को रोल कैसे मिला, तो आइए आपको बताते हैं...

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jun 7, 2024 09:01
Share :
Harsh Mayar
Harsh Mayar

Harsh Mayar: हाल ही में पंचायत का तीसरा सीजन रिलीज हुआ है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इसके साथ ही फैंस को गुल्लक के चौथे सीजन का भी बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो चुका है। जी हां, गुल्लक 4 रिलीज हो चुकी है और इसी के साथ दर्शकों की लॉटरी-सी लग गई है। अब भई अगर बात गुल्लक ही हो रही है, तो इसका हर एक किरदार अपने-आपमें बेहद खास है, लेकिन आज हम आपको गुल्लक के अमन मिश्रा यानी हर्ष मायर के बारे में बता रहे हैं। जी हां, आज हम आपको बताएंगे कि आखिर हर्ष मायर को गुल्लक में रोल कैसे मिला? अगर आप भी नहीं जानते हैं, तो आइए आपको बताते हैं…

गुल्लक में हर्ष मायर को कैसे मिला रोल?

हर्ष मायर गुल्लक में एक अहम किरदार में नजर आए हैं। दर्शकों को उनकी एक्टिंग भी बेहद कमाल की लगी है। दरअसल, जब हर्ष मायर ने हिचकी में काम तो मार्केट में उनकी डिमांड बढ़ गई और उन्हें कई ऑफर्स आए। इस बारे में खुद हर्ष मायर ने खुलासा किया है। उनका कहना है कि हिचकी के बाद मुझे बहुत काम मिल रहा था, अलग-अलग तरह का, लेकिन वो ऐसा था जैसे लव स्टोरी, हॉस्टल-स्कूल, जो मैं कर चुका था, लेकिन मैं इन सबको ब्रेक करना चाहता था। इन सबके बीच में मुझे गुल्लक मिला।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harsh Mayar (@haanjiharsh)

गुल्लक में दिखाई गई आम लाइफ

हर्ष मायर का कहना है कि जब मैंने इसकी कहानी सुनी और इसको पढ़ा, तो मुझे लगा कि ये तो बढ़िया है, इसको लोगों ने नहीं देखा है। गुल्लक में बहुत सारी ऐसी चीजें हैं, जो फिल्मों ने नहीं दिखाई जाती। तब मैंने इसके बारे में सोचा और मुझे लगा कि मुझे एक बार तो इसको जरूर करना है और मुझे भरोसा था कि अगर ये हिट हो गया ना, तो ये जरूर कुछ अच्छा देगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harsh Mayar (@haanjiharsh)

कहां दिया था ऑडिशन?

गुल्लक के ऑडिशन के लिए हर्ष मायर को दिल्ली में ही रहना पड़ा था। जी हां, इस पर बात करते हुए हर्ष मायर ने बताया कि उस टाइम वो दिल्ली में ही थे। उन्होंने कहा कि मुंबई आने की जरूरत नहीं है, तुम दिल्ली में ही ऑडिशन दे दो। इतना ही नहीं बल्कि गुल्लक की टीम के बारे में हर्ष मायर ने कहा कि वो भी बहुत स्वीट हैं और उनके साथ काम करके उन्हें हमेशा अच्छा फील हुआ। इसलिए उन्होंने खुद भी अपने किरदार को निभाने में कोई कमी नहीं छोड़ी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harsh Mayar (@haanjiharsh)

नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुके हैं हर्ष मायर

बता दें कि हर्ष मायर ने ना सिर्फ गुल्लक से पॉपुलैरिटी हासिल की है बल्कि इसके पहले भी उन्होंने हमेशा दर्शकों का दिल जीता है। जी हां, I Am Kalam के लिए हर्ष मायर ने नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम किया है। बता दें कि गुल्लक का चौथा सीजन रिलीज हो गया है और इसे आप 7 जून से सोनी लिव पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut को थप्पड़ जड़ने वाली CISF जवान कौन? क्या है थप्पड़ कांड की इनसाइड स्टोरी?

First published on: Jun 07, 2024 08:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें