Singer Brett James Death: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद शॉकिंग खबर सामने आ रही है. एक मशहूर सिंगर का निधन हो गया है. अब ग्रैमी विजेता ब्रेट जेम्स हमारे बीच नहीं रहे. महज 57 साल की उम्र में सिंगर ने इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. उनका निधन इंडस्ट्री के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. जिस तरह से उनकी मौत हुई है वो वाकई काफी दर्दनाक है. एक बड़े हादसे में सिंगर ने अपनी जान गंवा दी है. प्लेन क्रैश में सिंगर ब्रेट जेम्स इस दुनिया को छोड़कर चले गए. उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
मशहूर सिंगर का निधन
आपको बता दें, सिंगर ब्रेट जेम्स 18 सितंबर को एक प्लेन में बैठे थे और ये प्लेन नॉर्थ कैरोलाइना के फ्रैंकलिन में क्रैश हो गया. स्कूल के पास दुर्घटनाग्रस्त होते ही इस प्लेन ने फौरन आग पकड़ ली. इस प्लेन में सिंगर समेत तीन लोग मौजूद थे और इस हादसे में इन तीनों की जान चली गई. एक भी शख्स सर्वाइव नहीं कर पाया. बताया जा रहा है कि ये प्लेन नैशविले में जॉन सी. ट्यून एयरपोर्ट से रवाना हुआ था और फ्रैंकलिन में एक एलीमेंट्री स्कूल के पास खुले मैदान में क्रैश हो गया. ये घटना गुरुवार यानी 18 सितंबर की दोपहर में हुई थी.
GRAMMY-Award winning songwriter Brett James has been killed in a plane crash.
James was among three people on board a small aircraft that crashed in a field near a North Carolina school.
bc1q8grl3y7utzevu56uq0us0rpgv6r69me762g20g pic.twitter.com/ck2ymIZSzM---विज्ञापन---— Centennial Man (@CentennialMan) September 19, 2025
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के 5 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में सबसे कमजोर कौन? इस हफ्ते कट सकता है Salman Khan के शो से पत्ता
प्लेन ने क्रैश होते ही पकड़ी आग
हालांकि, इस हादसे में स्कूल के किसी भी स्टूडेंट या टीचर के घायल होने या जान जाने की खबर सामने नहीं आई है. सभी स्टूडेंट्स और टीचर सुरक्षित हैं. वहीं, ब्रेट जेम्स की मौत की खबर से म्यूजिक इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है. जैसे ही उनके निधन की खबर बाहर आई हर तरफ मातम छा गया. आपको बता दें, ब्रेट जेम्स साल 2000 और 2010 के दशक के सबसे फेमस सिंगर्स और सॉन्ग राइटर्स में से एक थे. उनके गानों ने न सिर्फ उन्हें पहचान दिलाई थी, बल्कि दूसरे लोगों को भी कामयाबी दिलवाई है. उन्होंने ‘काऊ बॉय’, ‘जीसस, टेक द व्हील’ और ‘वेन द सन गोज डाउन’ जैसे गाने लिखे थे.
49वें ग्रैमी अवार्ड्स में मिला था बेस्ट कंट्री सॉन्ग का अवॉर्ड
ब्रेट जेम्स ने अपने करियर में 500 से भी ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए थे. 27 गाने तो चार्टबस्टर रह चुके हैं. ‘जीसस टेक द व्हील’ ने उन्हें साल 2007 में 49वें ग्रैमी अवार्ड्स में बेस्ट कंट्री सॉन्ग का अवॉर्ड दिलवाया था. इस गाने को सॉन्ग ऑफ द ईयर के लिए भी नॉमिनेट किया गया था. अब उनके निधन से फैंस और सेलेब्स बेहद दुखी हैं. इस हादसे के बाद सभी सोशल मीडिया पर सिंगर को श्रद्धांजलि देते हुए नजर आ रहे हैं.