---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Govinda की बड़ी बहन कामिनी खन्ना कौन? भाई के तलाक रूमर्स पर क्या बोलीं?

Who is Kamini Khanna: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी वाइफ सुनीता अहूजा के तलाक की अफवाहों को लेकर खूब चर्चा हुई। हालांकि, ये रूमर्स झूठी निकली और अब गोविंदा की बहन ने भी इन पर रिएक्ट किया है।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Mar 1, 2025 18:56
Govinda, kamini khanna
Govinda, kamini khanna

Who is Kamini Khanna: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी वाइफ सुनीता अहूजा के तलाक की अफवाहें क्या उड़ी कि सबके कान खड़े हो गए। हर कोई हैरान रह गया कि शादी के इतने सालों बाद ये कपल अलग क्यों हो रहा है? हालांकि, ये अफवाहें झूठी निकली और अब गोविंदा की वाइफ ने भी साफ कर दिया है कि उन्हें और गोविंदा को कोई अलग नहीं कर सकता। इतना ही नहीं बल्कि इन अफवाहों पर गोविंदा की बहन ने भी अपना रिएक्शन दिया है। आइए जानते हैं कि कौन हैं चीची की बहन कामिनी खन्ना और उन्होंने भाई के तलाक रूमर्स पर क्या कहा?

क्या बोलीं कामिनी खन्ना?

आईएएनएस के साथ हाल ही में अपने भाई गोविंदा के तलाक की अफवाहों पर कामिनी खन्ना ने रिएक्ट करते हुए कहा कि इस बारे में मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है क्योंकि मैं खुद बहुत बिजी रहती हूं और वो भी बहुज बिजी रहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस टॉपिक पर मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती हूं क्योंकि ये दोनों फैमिली से जुड़ा हुआ हैं। उन्होंने कहा कि मैं दोनों से ही खूब प्यार करती हूं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Kaamini Khanna (@kaaminikhanna)

मैं दोनों से बहुत प्यार करती हूं- कामिनी

कामिनी ने कहा कि उन्हें गोविंदा और सुनीता दोनों के व्यस्त शेड्यूल का हवाला देते हुए स्थिति के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा -“नहीं, मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है। मैं बहुत व्यस्त रहती हूं और वे भी बहुत व्यस्त रहते हैं। मैं इस विषय पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती क्योंकि दोनों परिवार इसमें शामिल हैं और मैं दोनों से बहुत प्यार करती हूं।

कौन हैं कामिनी खन्ना?

इसके अलावा अगर कामिनी खन्ना की बात करें तो वो गोविंदा की बहन हैं ये तो हर कोई जानता है। गोविंदा की बड़ी बहन कामिनी ने फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है। बता दें कि कामिनी खन्ना ना सिर्फ एक्ट्रेस बल्कि मल्टीटास्कर हैं और एक्टिंग के अलावा उन्हें डासिंग, सिंगिंग, राइटर, आरजे, म्यूजिक डायरेक्टर और इसके बाद वो एस्ट्रोलॉजर बन चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- Kiara Advani Pregnancy Glow: प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बाद पहली बार ऐसी दिखीं कियारा

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Mar 01, 2025 06:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें